ETV Bharat / state

25 लाख रुपए के धातुओं का स्क्रैप लदा ट्रक पुलिस ने बरामद किया, चालक गिरफ्तार - तांबे से भरा ट्रक गायब करने का मामला

पटना निवासी एक व्यवसायी ने बीते 20 नवंबर को एक ट्रक में 25 लाख रुपए का तांबा, पीतल, एलुमिनियम का स्क्रैप दिल्ली के लिए रवाना किया था. ऐसे में चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जिसके बाद शनिवार को भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने स्क्रैप भी बरामद कर लिया गया है.

Bharatpur
भरतपुर
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:28 PM IST

भरतपुर. बिहार के पटना निवासी एक व्यवसायी ने एक ट्रक में 25 लाख रुपए का तांबा, पीतल, एलुमिनियम का स्क्रैप दिल्ली के लिए रवाना किया था, लेकिन ट्रक ड्राइवर निर्धारित स्थान पर स्क्रैप पहुंचाने के बजाय उसे ले उड़ा. पीड़ित व्यापारी ने जिले के खोह थाना में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद थाना पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे 25 लाख रुपए कीमत का तांबा, पीतल, एलुमिनियम का स्क्रैप पूरा बरामद कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना निवासी संजीव गोयल ने 20 नवंबर को भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र स्थित जटेरी गांव निवासी ज्वाला प्रसाद के ट्रक में 6 टन ताबा, पीतल, एलुमिनियम (बाजार कीमत 25 लाख रुपए) का स्क्रैप भरकर पटना से दिल्ली के लिए रवाना किया.

पीड़ित संजीव गोयल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मथुरा तक उनके संपर्क में था, लेकिन उसके बाद आरोपी ड्राइवर ज्वाला प्रसाद ने माल को निर्धारित स्थान पर पहुंचाने की एवज में 2 लाख रुपए की फिरौती मांगना शुरू कर दिया. पटना निवासी पीड़ित व्यापारी संजीव गोयल ने 4 दिसंबर को खोह थाने में आकर मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की.

पढे़ं- T-72 टाइगर का डांग इलाके में मूवमेंट जारी...खेतों में जाने से भी डर रहे किसान

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी सिम बदल -बदल कर पीड़ित को फोन पर धमकियां दे रहा है. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. आरोपी ज्वाला प्रसाद की नगर के आसपास छुपे होने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी को बस स्टैंड नगर से हिरासत में लिया. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए 6 टन तांबा, पीतल और एलुमिनियम को भी पूरा बरामद कर लिया.

भरतपुर. बिहार के पटना निवासी एक व्यवसायी ने एक ट्रक में 25 लाख रुपए का तांबा, पीतल, एलुमिनियम का स्क्रैप दिल्ली के लिए रवाना किया था, लेकिन ट्रक ड्राइवर निर्धारित स्थान पर स्क्रैप पहुंचाने के बजाय उसे ले उड़ा. पीड़ित व्यापारी ने जिले के खोह थाना में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद थाना पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे 25 लाख रुपए कीमत का तांबा, पीतल, एलुमिनियम का स्क्रैप पूरा बरामद कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना निवासी संजीव गोयल ने 20 नवंबर को भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र स्थित जटेरी गांव निवासी ज्वाला प्रसाद के ट्रक में 6 टन ताबा, पीतल, एलुमिनियम (बाजार कीमत 25 लाख रुपए) का स्क्रैप भरकर पटना से दिल्ली के लिए रवाना किया.

पीड़ित संजीव गोयल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मथुरा तक उनके संपर्क में था, लेकिन उसके बाद आरोपी ड्राइवर ज्वाला प्रसाद ने माल को निर्धारित स्थान पर पहुंचाने की एवज में 2 लाख रुपए की फिरौती मांगना शुरू कर दिया. पटना निवासी पीड़ित व्यापारी संजीव गोयल ने 4 दिसंबर को खोह थाने में आकर मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की.

पढे़ं- T-72 टाइगर का डांग इलाके में मूवमेंट जारी...खेतों में जाने से भी डर रहे किसान

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी सिम बदल -बदल कर पीड़ित को फोन पर धमकियां दे रहा है. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. आरोपी ज्वाला प्रसाद की नगर के आसपास छुपे होने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी को बस स्टैंड नगर से हिरासत में लिया. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए 6 टन तांबा, पीतल और एलुमिनियम को भी पूरा बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.