पटना: भाकपा माओवादी नक्सलियों की दूसरे दिन यानी आज भी बिहार और झारखंड के इलाके में बंद करने का एलान किया गया है. एलान के बाद जिला पुलिस समेत सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी और एसटीएफ पूरी तरह सतर्क है. बंद का ये एलान भाकपा माओवादी बिहार-झाखंड रीजनल कमिटी ने किया है. कमिटी ने 2 दिन यानी 24 और 25 मार्च को बंद का एलान किया है. नक्सलियों की ये बंदी दक्षिण बिहार-पश्चिमी झारखंड में रहेगी.
यह भी पढ़ें: नक्सली बंदी की घोषणा के बाद हाई अलर्ट, सर्च ऑपरेशन में जुटी बिहार-झारखंड की पुलिस
बंद के दौरान रहेंगे ये सामान मुक्त
भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड रीजनल कमेटी ने कहा कि फर्जी मुठभेड़ के नाम पर संगठन के चार साथियों को पुलिस की मुठभेड़ में मार गिराया गया था. घटना के विरोध में 48 घंटे का बंद बुलाया गया है. बंद के दौरान मेडिकल, हॉस्पिटल, एंबुलेंस, दूध, बाराती वाहन और प्रेस को फ्री रखा गया है.
सुरक्षाकर्मी मुस्तैद
नक्सलियों की ओर से ऐलान के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एहतियातन गया और औरंगाबाद के कई हिस्सों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. इन इलाकों में कोबरा, सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि नक्सली बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के पलामू जिले में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मार गिराए गए 4 नक्सली
इन इलाकों में खास चौकसी
गया, औरंगाबाद और झारखंड की सीमवार्ती इलाके में खास नजर रहेगी. इन इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुरक्षाकर्मी की मदद करें. किसी भी किस्म के नक्सल गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मी को सूचित करें.