पटनाः नागरिकता कानून (संशोधन) के खिलाफ जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने लगातार मोर्चा खोल रखा है. पीके ने इस कानून को लेकर कांग्रेस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिये गये बयान वाले ट्वीट पर चुनावी रणनीतिकार ने तंज कसा है. पीके ने ट्वीट कर कहा कि इस कानून के खिलाफ कांग्रेस का कोई भी बड़ा चेहरा नहीं दिख रहा है.
जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने कहा, 'कांग्रेस इस प्रदर्शन में सड़क पर नहीं दिख रही है. पार्टी के बड़े नेता भी गायब दिख रहे हैं. पार्टी कम से कम इतना तो कर ही सकती है कि कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को उन मुख्यमंत्रियों के साथ खड़ा करे, जिन्होंने कहा है कि वे अपने राज्यों में एनआरसी लागू नहीं करेंगे, अन्यथा कांग्रेस के बयान का कोई मतलब नहीं है.'
सीएए पर पार्टी के खिलाफ हैं पीके
बता दें कि नागरिकता कानून का जेडीयू ने समर्थन किया है. जबकि पीके ने शुरूआत से ही संसद में जेडीयू द्वारा बिल का समर्थन करने पर मोर्चा खोल दिया था. पार्टी में उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने पर सीएम नीतीश कुमार से मिलकर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही, जिसे नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया था. हालांकि इसके बाद भी पीके के तेवर कम नहीं हुए और वो लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.
-
Congress is not on streets and its top leadership has been largely absent in the citizens’ fight against CAA-NRC
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The least party could do it to make ALL Congress CMs join other CMs who have said that they will not allow NRC in their states. Or else these statements means nothing https://t.co/EWJLyc3kgR
">Congress is not on streets and its top leadership has been largely absent in the citizens’ fight against CAA-NRC
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 21, 2019
The least party could do it to make ALL Congress CMs join other CMs who have said that they will not allow NRC in their states. Or else these statements means nothing https://t.co/EWJLyc3kgRCongress is not on streets and its top leadership has been largely absent in the citizens’ fight against CAA-NRC
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 21, 2019
The least party could do it to make ALL Congress CMs join other CMs who have said that they will not allow NRC in their states. Or else these statements means nothing https://t.co/EWJLyc3kgR
ये भी पढ़ेंः CAA पर BJP को समर्थन कर नीतीश ने अंबेडकर-गांधी को दिया धोखा, हम लड़ेंगे : तेजस्वी
सड़कों पर बिहार महागठबंधन के नेता
बता दें कि बिहार में आरजेडी ने शनिवार को बंद का आह्वान किया था, जिसमें आरजेडी के अलावा आरएलएसपी, वीआईपी के नेता पूरे बिहार में सड़कों पर नजर आये. पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने डाकबंगला चौराहे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.