ETV Bharat / state

पाबंदी के बावजूद पटना गंगा घाट पर चहलकदमी कर रहे लोग, नहीं दिख रही मुस्तैदी - water level of Ganga in Patna

उत्तर प्रदेश और बिहार में हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. राजधानी पटना के गांधी घाट पर लोगों के आने पर रोक लगा दी गयी है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर घाट पर पहुंच रहे हैं.

गांधी घाट
गांधी घाट
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:29 PM IST

पटनाः बिहार समेत राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर (Water Level of Ganga) लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश का पानी गंगा में आने से जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. राजधानी पटना के दोनों घाटों पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर (Above Danger Mark) बह रही है. जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है. नदियों के तट की जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी की जा रही है. हालांकि लोग गांधी घाट पर तेज धारा में जान जोखिम डाल कर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे रहे हालात तो टूट सकता है 2016 में आयी बाढ़ का रिकॉर्ड, संकट में लाखों लोगों की जिंदगी

बता दें कि गंगा के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से दियारा के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी में फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं. गंगा का जलस्तर 2016 में आई बाढ़ से 70 सेंटीमीटर अभी भी नीचे है. गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 48.6 मीटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी का पानी फिलहाल खतरे के निशान से 129 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.

देखें वीडियो

गांधी घाट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड लोगों को समझाते-समझाते परेशान हो जा रहे हैं. इसके बावजूद भी युवा लगातार घाटों पर पानी में अठखेलियां कर रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड विनय कुमार ने बताया कि युवाओं की टोली लगातार गंगा कि तेज लहरों में अठखेलियां करने घाट पर पहुंच रहे हैं. मना करने के बाद भी जबरन गेट फांद कर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तक पहुंच जा रहे हैं. घाट पर आने वाले लोगों को गंगा के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए, यहां आने से मना किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गंगा ने पटना के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों पर बरपाया कहर, जहां सोते थे वहां कमरभर पानी

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की तरफ से गंगा के जलस्तर को देखते हुए, घाट पर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. इसके बावजूद भी लोग गंगा नदी के घाट पर नहाने और अठखेलियां करने पहुंच रहे हैं.

पटनाः बिहार समेत राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर (Water Level of Ganga) लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश का पानी गंगा में आने से जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. राजधानी पटना के दोनों घाटों पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर (Above Danger Mark) बह रही है. जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है. नदियों के तट की जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी की जा रही है. हालांकि लोग गांधी घाट पर तेज धारा में जान जोखिम डाल कर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे रहे हालात तो टूट सकता है 2016 में आयी बाढ़ का रिकॉर्ड, संकट में लाखों लोगों की जिंदगी

बता दें कि गंगा के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से दियारा के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी में फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं. गंगा का जलस्तर 2016 में आई बाढ़ से 70 सेंटीमीटर अभी भी नीचे है. गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 48.6 मीटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी का पानी फिलहाल खतरे के निशान से 129 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.

देखें वीडियो

गांधी घाट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड लोगों को समझाते-समझाते परेशान हो जा रहे हैं. इसके बावजूद भी युवा लगातार घाटों पर पानी में अठखेलियां कर रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड विनय कुमार ने बताया कि युवाओं की टोली लगातार गंगा कि तेज लहरों में अठखेलियां करने घाट पर पहुंच रहे हैं. मना करने के बाद भी जबरन गेट फांद कर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तक पहुंच जा रहे हैं. घाट पर आने वाले लोगों को गंगा के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए, यहां आने से मना किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गंगा ने पटना के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों पर बरपाया कहर, जहां सोते थे वहां कमरभर पानी

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की तरफ से गंगा के जलस्तर को देखते हुए, घाट पर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. इसके बावजूद भी लोग गंगा नदी के घाट पर नहाने और अठखेलियां करने पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.