पटना: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत के बाद केजरीवाल मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रहा है. इसको लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कोई सब्सिडी योजना को बेहतर, तो कोई इसे राज्य के लिए नुकसान बता रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने प्रलोभन की राजनीति शुरू की है. इसका अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सरकार उन पैसों से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सहित कई काम करती है. लेकिन जब सरकार के कोष में पैसे ही नहीं रहेंगे, तो विकास का काम अवरुद्ध तो होता ही है.
क्या कहते हैं दलित चिंतक
दलित चिंतक रघुवीर मोची ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो प्रयोग किए हैं, उसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं. जरूरतमंदों को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. एक सीमा में बिजली और पानी मुफ्त दी जा रही है, तो लोग इसका इस्तेमाल भी सीमित करेंगे.
'सरकार अपनाए बीच का रास्ता'
प्रोफेसर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सरकार को मध्यम मार्ग के रास्ते को अपनाना चाहिए. सब्सिडी अगर दिए जाएंगे, तो संभव ये भी है कि धन का प्रवाह अलग दिशा में हो.