ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से छुटकारे के लिए अंधविश्वास में पड़कर लोगों ने गंगा किनारे चढ़ाया गुड़ और चना - social distancing is being blown apart

उमानाथ धाम में गांगा स्नान करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं, महिलाओं ने बाताया कि गंगा में स्नान कर घाट पर चना और गुड़ चढ़ाने से गंगा माता खुश हो जाएगी और कोरोना से छुटकारा दिलाएगी.

people fall in superstition and offer jaggery and gram to the ganges in patna
गंगा घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:41 PM IST

पटना: अंधविश्वास कारण जिले के उमानाथ धाम के पास गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आई.

बता दें कि लोगों का मानना था कि गंगा स्नान करने के बाद घाट पर गुड़ और चना चढ़ाने से कोरोना महामारी समाप्त हो जाएगा. लोग सुरक्षित हो जाएंगे. इसीलिए बड़ी तादात में इन लोगों ने गंगा में स्नान किया और गुड़-चना चढ़ाया. दूरदराज से आने वाली महिलाओं ने बताया कि गांव में ऐसी चर्चाएं फैली हुई है कि गंगा स्नान कर घाट पर गुड़ और चना चढ़ाकर पूजा करने से कोरोना भाग जाएगा.

people fall in superstition and offer jaggery and gram to the ganges in patna
अंधविश्वास में पड़कर लोगों ने गंगा किनारे चढ़ाया गुड़ और चना

बाढ़ प्रशासन है लापरवाह
गंगा घाट पर उमड़ी भीड़ के बारे में मंदिर परिसर में मौजूद मुन्ना बाबा ने कहा कि ये जो भीड़ जमा हुई है, वो कोरोना को भगाने के लिए है. क्योंकि दूरदराज से जितने भी लोग यहां आए हुए हैं, सबों का यही कहना है कि गंगा स्नान कर गुड़- चना चढ़ाने से गंगा माता खुश हो जाएगी और कोरोना से छुटकारा दिलाएगी. वहीं, बाढ़ प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. लोग काफी भीड़ इकट्ठा करके खड़े हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ रहा है.

people fall in superstition and offer jaggery and gram to the ganges in patna
अंधविश्वास कारण गंगा किनारे उमड़ी लोगों की भीड़

पटना: अंधविश्वास कारण जिले के उमानाथ धाम के पास गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आई.

बता दें कि लोगों का मानना था कि गंगा स्नान करने के बाद घाट पर गुड़ और चना चढ़ाने से कोरोना महामारी समाप्त हो जाएगा. लोग सुरक्षित हो जाएंगे. इसीलिए बड़ी तादात में इन लोगों ने गंगा में स्नान किया और गुड़-चना चढ़ाया. दूरदराज से आने वाली महिलाओं ने बताया कि गांव में ऐसी चर्चाएं फैली हुई है कि गंगा स्नान कर घाट पर गुड़ और चना चढ़ाकर पूजा करने से कोरोना भाग जाएगा.

people fall in superstition and offer jaggery and gram to the ganges in patna
अंधविश्वास में पड़कर लोगों ने गंगा किनारे चढ़ाया गुड़ और चना

बाढ़ प्रशासन है लापरवाह
गंगा घाट पर उमड़ी भीड़ के बारे में मंदिर परिसर में मौजूद मुन्ना बाबा ने कहा कि ये जो भीड़ जमा हुई है, वो कोरोना को भगाने के लिए है. क्योंकि दूरदराज से जितने भी लोग यहां आए हुए हैं, सबों का यही कहना है कि गंगा स्नान कर गुड़- चना चढ़ाने से गंगा माता खुश हो जाएगी और कोरोना से छुटकारा दिलाएगी. वहीं, बाढ़ प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. लोग काफी भीड़ इकट्ठा करके खड़े हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ रहा है.

people fall in superstition and offer jaggery and gram to the ganges in patna
अंधविश्वास कारण गंगा किनारे उमड़ी लोगों की भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.