ETV Bharat / state

पटनाः साइबर अपराधियों का आतंक, लोगों को लगा रहे चुना - Illegal withdrawal from bank account in patna

साइबर मामलों के एक्सपर्ट विनोद सौरभ ने कहा कि गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधी फ्रॉड करते हैं. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग से पहले साइट की जांच कर लें.

patna
patna
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:16 PM IST

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को चुना लगा रहे हैं. राजधानी के राजीव नगर रोड नंबर 6 के रोशन कुमार के पीएनबी खाते से साइबर हैकरों ने 98 हजार रुपए की निकासी कर ली है. रोशन कुमार को उनके पैसे निकाले जाने की खबर तब मिली जब उनके मोबाइल पर एसएमएस आया. उनके खाते से पैसे तीन बार में निकाले गए हैं.

रोशन कुमार के मुताबिक पैसे निकालने से पहले उनके मोबाइल पर ना तो कोई फोन आया था और ना ही ओटीपी पूछी मांगी गई थी. इसके बावजूद भी उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए. उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था.

पिज्जा ऑर्डर करना पड़ा भारी
दूसरा मामला दानापुर के सुल्तानपुर निवासी अनिकेत राज से जुडा है. उन्हें ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना भारी पड़ गया. उन्होंने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था. उसके बाद पेमेंट करने के लिए लिंक भेजी गई. लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 29,998 रुपए निकाल लिए गए. पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

देखें वीडियो

पत्रकार भी बना शिकार
वहीं, पटना के एक प्रमुख अखबार के संवाददाता अमोद कुमार के क्रेडिट कार्ड से भी साइबर अपराधियों ने 10 हजार रुपए की निकासी कर ली है. अमोद कुमार का कहना है कि बिना ओटीपी और सीसीबी के ही साइबर अपराधियों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए. उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की, लेकिन घटना के 20 बाद भी पैसे वापस नहीं आए हैं.

एक्सपर्ट की राय
आर्थिक अपराध इकाई के साइबर एक्सपर्ट विनोद सौरभ ने कहा कि गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधी फ्रॉड करते हैं. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग से पहले साइट की जांच कर लें. बिना ओटीपी और सीबीबी के पैसे निकासी मामले में उन्होंने कहा कि भारत में पैसे ट्रांसफर करने के लिए ओटीपी और सीबीबी की जरूरत होती है, लेकिन विदेश में इसकी जरूरत नहीं पड़ती है. साइबर अपराधी विदेशों से भारतीय मुल के लोगों को चुना लगा रहे हैं.

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को चुना लगा रहे हैं. राजधानी के राजीव नगर रोड नंबर 6 के रोशन कुमार के पीएनबी खाते से साइबर हैकरों ने 98 हजार रुपए की निकासी कर ली है. रोशन कुमार को उनके पैसे निकाले जाने की खबर तब मिली जब उनके मोबाइल पर एसएमएस आया. उनके खाते से पैसे तीन बार में निकाले गए हैं.

रोशन कुमार के मुताबिक पैसे निकालने से पहले उनके मोबाइल पर ना तो कोई फोन आया था और ना ही ओटीपी पूछी मांगी गई थी. इसके बावजूद भी उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए. उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था.

पिज्जा ऑर्डर करना पड़ा भारी
दूसरा मामला दानापुर के सुल्तानपुर निवासी अनिकेत राज से जुडा है. उन्हें ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना भारी पड़ गया. उन्होंने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था. उसके बाद पेमेंट करने के लिए लिंक भेजी गई. लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 29,998 रुपए निकाल लिए गए. पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

देखें वीडियो

पत्रकार भी बना शिकार
वहीं, पटना के एक प्रमुख अखबार के संवाददाता अमोद कुमार के क्रेडिट कार्ड से भी साइबर अपराधियों ने 10 हजार रुपए की निकासी कर ली है. अमोद कुमार का कहना है कि बिना ओटीपी और सीसीबी के ही साइबर अपराधियों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए. उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की, लेकिन घटना के 20 बाद भी पैसे वापस नहीं आए हैं.

एक्सपर्ट की राय
आर्थिक अपराध इकाई के साइबर एक्सपर्ट विनोद सौरभ ने कहा कि गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधी फ्रॉड करते हैं. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग से पहले साइट की जांच कर लें. बिना ओटीपी और सीबीबी के पैसे निकासी मामले में उन्होंने कहा कि भारत में पैसे ट्रांसफर करने के लिए ओटीपी और सीबीबी की जरूरत होती है, लेकिन विदेश में इसकी जरूरत नहीं पड़ती है. साइबर अपराधी विदेशों से भारतीय मुल के लोगों को चुना लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.