पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार ने पटना में 25 केंद्रों पर इसकी जांच शुरू की है. राजधानी के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया जा रहा है. लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील
लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में लोगों को पंक्तियों में खड़ा कर रेजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. जिसके बाद जांच की जा रही है. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी माइक से लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की लगातार अपील करते नजर आ रहे हैं.
खांसी और बुखार की शिकायत
कोरोना जांच के लिए खगौल दानापुर से आए मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार खांसी और बुखार की शिकायत थी. इसीलिए वे जांच करवाने आए हैं. वहीं, राजीवनगर पटना से आए सौरव ने कहा कि उन्हें सर्दी की शिकायत के साथ स्वाद का पता नहीं चल रहा है. जिसके बाद वे टेस्ट करवाने आए हैं.
विभिन्न केंद्रों पर पहुंच रहे लोग
अस्पताल में उपलब्ध सुविधा को लेकर सौरव ने कहा कि लाइन में सोशल डिस्टेन्स मेंटेन कर हमलोग टेस्ट करवा रहे हैं. यहां लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अच्छी व्यवस्था की गई है. राज्य सरकार की यह मुहिम सफल होती दिख रही है. लोग जांच के लिए विभिन्न केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
रैपिड एंटीजन किट का इस्तेमाल
बता दें कि बिहार सरकार ने राज्य के सभी अनुमंडल में भी कोरोना जांच की व्यवस्था की है. सभी केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट का इस्तेमाल कर जांच की जा रही है. कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम बिहार में कोरोना को लेकर किए गए सुविधाओं का जाएजा लेने पटना पहुंची थी. अब देखना है कि केंद्रीय टीम के द्वारा दिए गए सुझावों को राज्य सरकार लागू कर पाती है कि नहीं.