पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान जारी है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास (Chief Electoral Officer HR Srinivas) अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में लगातार मतदान की मॉनिटरिंग की जा रही है. कंट्रोल रूम में मोकामा के मतदान केंद्र संख्या 262, 271, 274 और 275 से कुछ कंप्लेंट आई है. जिस पर कंट्रोल रूम में संज्ञान भी लिया है और जिलाधिकारी को इस मामले को देखने को कहा है. जानकारी के अनुसार 12:00 बजे तक 30% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से जारी है और शाम 6:00 बजे तक चलेगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार में दो विधानसभा सीटों वोटिंग, 9 बजे तक कुल 10.47% मतदान
शांतिपूर्ण चल रहा है मतदानः एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. दोनों सीट पर पोलिंग पैटर्न में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है और अभी तक 4 घंटे मतदान हुए हैं और अब तक 27% से अधिक मतदान हो चुका है. 6 घंटे का मतदान बाकी है, शाम 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी ऐसे में मतदान अच्छा होने का उम्मीद है.
शिकायतों का किया जा रहा निराकरणः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कंप्लेंन जिस किसी माध्यम से भी आ रहे हैं, उनका निराकरण किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर तमाम अधिकारियों को जोड़कर उनसे रिपोर्ट ली जा रही है. जब शिकायत का निराकरण हो जा रहा है तभी कंप्लेंन क्लोज किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम चीजें हैं ताकि कोई भी किसी मतदाता पर दबाव ना बना सके.
कम ईवीएम बदलने पड़ेः एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार काफी कम संख्या में मॉक पोल के दौरान ईवीएम बदलने पड़े हैं. इसका कारण है कि भारत निर्वाचन आयोग ने एफएलसी यू मशीन लिया है जो सारे ईवीएम को ऑटोमेशन के तहत जांच करता है. ऐसे में जो डिफेक्टिव मशीन है वह एफएलसी के दौरान ही छंट जा रहा है. इसके अलावा रिजर्व में भी ईवीएम रहता है, ताकि अकस्मात कोई ईवीएम खराब हो गया तो उसे बदला जा सके और इस बार पहले की तुलना में काफी कम ईवीएम खराब हुए हैं जिन्हें बदलने पर हैं.
माॅक पोल के दौरान एक मतदानकर्मी की मौतः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मॉक पोल के पहले ही एक मतदान कर्मी बेहोश हो गए और इलाज के लिए भेजे जाने पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की जानकारी मिली है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि इससे मतदान की प्रक्रिया प्रभावित नहीं है और 20% रिजर्व में जो मतदान कर्मी रखे जाते हैं. इन्हीं सब आकस्मिक परिस्थितियों के लिए रखे जाते हैं. रिजर्व में से मतदान कर्मी को लेकर उस मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाई जा रही है.
"दोनों विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. दोनों सीट पर पोलिंग पैटर्न में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है और अभी तक 4 घंटे मतदान हुए हैं और अब तक 27% से अधिक मतदान हो चुका है. कंप्लेंन जिस किसी माध्यम से भी आ रहे हैं, उनका निराकरण किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर तमाम अधिकारियों को जोड़कर उनसे रिपोर्ट लिया जा रहा है" - एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी