पटना: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. व्यवसाई पवन कुमार अपहरण कांड में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 31 अगस्त को श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र से एक व्यवसाई का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण के महज 48 घंटे के अंदर चार अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि तकनीकि और वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहर्ताओं ने व्यवसाई को सगुना मोड़ पर स्थित विशाल फर्नीचर हाउस के पास बुलाया है. जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सगुना मोड से इस घटना में शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा. उनकी निशानदेही पर अपहृत पवन कुमार को सकुशल बरामद किया गया.
नकद समेत मोबाइल और बाइक भी बरामद
अपहर्ताओं के पास से 2 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल और 11600 रुपये भी बरामद किया गए हैं. गिरफ्तार दोनों अपहर्ताओं की निशानदेही पर अन्य दो अपहर्ताओं को श्री कृष्णा पुरी पानी टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान अपहर्ताओं ने बताया कि व्यवसाई पवन कुमार पर कुछ पैसा बकाया था. पवन फोन भी रिसीव नहीं कर रहा था. इसलिये और अधिक पैसा मिलने की लालच में पवन कुमार का अपहरण किया गया था.