पटना: स्वच्छ और सुंदर पटना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक तरफ जहां पटना नगर निगम की पूरी टीम जी-तोड़ मेहनत कर रही है, वहीं इस अभियान में कलाकारों और युवाओं का भी सहयोग मांगा जा रहा है. शुक्रवार को वार्ड पार्षद असफर अहमद की अगुवायी में पटना नगर निगम बांकीपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-40 में लंगर टोली, चौराहा बाड़ी पथ से सब्जीबाग होते हुए अशोक राजपथ और पीएमसीएच गेट तक स्वच्छता सह जन जागरुकता रैली निकाली गई.
इस दौरान जेटिंग मशीन से जल का छिड़काव, चूना ब्लीचिंग का छिड़काव एवं सड़कों की सफाई के साथ-साथ नागरिकों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डालने की अपील की गई. साथ ही स्वच्छता ऐप के इस्तेमाल को लेकर भी जागरूक किया गया.
शहरवासी ले रहे स्वच्छता शपथ
शहरवासियों का सहयोग प्राप्त करने के लिए कंकड़बाग अंचल की टीम द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत अंचल द्वारा कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बाहर एवं कंकड़बाग अंचल कार्यालय के सामने सब्जी मंडी में स्वच्छता शपथ के बोर्ड रखे गए हैं. जिसे पढ़कर शहरवासियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली जा रही है और बोर्ड पर हस्ताक्षर कर सहयोग करने का भरोसा भी दिया जा रहा है. शुक्रवार तक करीब एक हजार लोग इस अभियान में शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः फर्जी है 15 जून तक स्कूलों को बंद बताने वाला वायरल पत्र, शिक्षा विभाग ने की पुष्टि
स्वच्छता अभियान को कलाकारों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. एक तरफ जहां रंगमंच से जुड़े कलाकारों द्वारा आज शिवपुरी बाजार, रामनगरी एवं राजापुर पुल में 'पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी' थीम पर नुक्कड़ नाटक किया गया. वहीं, आर्ट्स कॉलेज के छात्रों द्वारा पानी टंकी अवस्थित पाटलिपुत्र अंचल यार्ड में खूबसूरत चित्रकारी कर स्वच्छता के प्रति आम जन को प्रेरित किया गया.
कीटनाशक दवाओं का छिड़काव
कोरोना संक्रमण के प्रसार एवं मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि के आलोक में पटना नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव पुन: प्रारंभ कर दिया गया है. कंकड़बाग अंचल के सभी वार्डों में विशेष तौर पर सार्वजनिक शौचालयों में सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया गया. साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा मास्क पहनने की अपील भी की गई.
होलिका दहन की तैयारी
होली पर्व में कुछ दिन शेष हैं, लेकिन पटना के विभिन्न गली-मोहल्लों में आम जन द्वारा सड़क किनारे खुले में होलिका दहन की सामग्री यथा सूखी लकड़ी, घास, पत्ते आदी जमा किए जा रहे हैं. इससे ना केवल वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि गंदगी भी फैल रही है. यही नहीं, इन सामग्रियों में प्लास्टिक एवं रबर से बने वस्तुओं को भी डाला गया है. होलिका दहन के दौरान इन सामग्रियों के जलाए जाने के उपरांत वायु प्रदूषण संभावित है.
ये भी पढ़ेंः MLC की सीट को लेकर मांझी के बाद अब सहनी का छलका दर्द, बोले- NDA में कोऑर्डिनेशन का अभाव
पटना नगर निगम की अपील
पटना नगर निगम ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि वे खुले में होलिका दहन की सामग्री जमा ना करें और इसमें रबर और प्लास्टिक की वस्तुओं को शामिल नहीं करें. इसे जलाना ना केवल शहर की स्वच्छता बल्कि आबो-हवा के लिए भी अत्यंत नुकसान देह है. पटना नगर निगम की टीम द्वारा ऐसी सभी सामग्रियों को छांटा जा रहा है. अगर आपकी भी नजर इन पर पड़े तो इसकी सूचना शीघ्र पटना नगर निगम को दें.