पटनाः राजधानी पटना में नगर निगम की कचरा ढोने वाली सैकड़ों गाड़ियों में नंबर प्लेट डिस्प्ले नहीं हो रहा. बिना नंबर प्लेट (Garbage Vehicle Running Without Number Plates In Patna) के ही गाड़ियां सड़क पर दौड़ रही हैं. चाहे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली छोटी गाड़ियां हो या फिर इन सभी छोटी गाड़ियों का कचरा कलेक्ट कर डंपिंग यार्ड ले जाने वाली बड़ी गाड़ियां अधिकांश बिना नंबर प्लेट के ही हैं. इन तमाम गाड़ियों के ना आगे नंबर प्लेट है ना पीछे नंबर प्लेट है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर इन गाड़ियों से कोई सड़क हादसा या कोई दुर्घटना हो जाती है तो फिर कैसे ट्रेस किया जाएगा कि गाड़ी कौन सी थी.
ये भी पढ़ेंः पटना की सड़कों की रात में होगी सफाई, नगर आयुक्त और ब्रांड एम्बेसडर भी देंगे सहयोग
50 की संख्या में हैं बिना नंबर की गाड़ियांः विधानसभा के ठीक बगल में स्थित पटना नगर निगम के कार्यालय के पास शुक्रवार को लगभग 50 की संख्या में ऐसी गाड़ियां नजर आईं जिन पर कोई नंबर प्लेट डिस्प्ले नहीं हो रहा था और गाड़ियां आराम से परिचालित हो रही थीं. इस पूरे मामले पर पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पाराशर (Commissioner Animesh Parashar) ने बताया कि पटना नगर निगम में 1000 से अधिक गाड़ियां है और सभी गाड़ियों का निबंधन करा लिया गया है. हाल ही में सभी गाड़ियों का निबंधन रिन्यू भी गया है, साथ ही साथ सभी गाड़ियों का पॉल्यूशन और फिटनेस भी चेक करा लिया गया है. पटना नगर निगम की ऐसी कोई गाड़ी नहीं है जिसका निबंधन फेल हो गया है और वह चल रही है.
"हो सकता है कि कुछ गाड़ियों के नंबर प्लेट डिस्प्ले नहीं कर रहे हैं, यह गलत है. जिन गाड़ियों पर नंबर डिस्प्ले नहीं हो रहे हैं, उन पर अविलंब नंबर प्लेट लगाए जाएंगे. मौर्या लोक परिसर में स्थित नगर निगम के कार्यालय में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 30 नई गाड़ियां खरीद कर मंगाई गई है और सभी का रजिस्ट्रेशन भी हो गया है. लेकिन अभी नंबर प्लेट नहीं लगा है इसीलिए उन्हें सड़कों पर चलने के लिए नहीं भेजा जा रहा है. निगम के तरफ से प्रयास है कि कोई भी गाड़ियां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें"- अनिमेष पाराशर, आयुक्त,पटना नगर निगम
आयुक्त करेंगे संबंधित अधिकारियों से बातः नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है, ऐसे में वह खुद इस मामले को देखेंगे. जहां पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां हैं, उन जगहों पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करेंगे कि गाड़ियों पर नंबर प्लेट डिस्प्ले हो, यह सुनिश्चित करें. बिना नंबर प्लेट डिस्प्ले किए गाड़ियों का चलना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. हम जल्द से जल्द कोशिश करेंगे कि आने वाले चंद दिनों में इन तमाम गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगा दिया जाए.