पटना: राजधानी में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पटना की सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस हालात में लोग पयालन करने को मजबूर हो गए हैं.
राजधानी पटना के एजी कॉलोनी और कंकड़बाग कॉलोनी सहित कई इलाके पूरी से जलमग्न हो गए हैं. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण भारी परेशानी हो रही है. मजबूरन सुरक्षित स्थान पर लोग पलायन कर रहे हैं.
'नगर निगम है जिम्मेदार'
लोगों का कहना है कि लगातार बारिश की वजह से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. घर का जरूरी सामान भी खत्म होने लगा है. सबसे बड़ी किल्लत सब्जी की हो गई है. यहां यातायात व्यवस्था पर भी सबसे बुरा असर पड़ा है. इस हाल के लिए लोगों ने नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया.
-
बिहार में वज्रपात का कहर: जानें क्यों होता है और कैसे करें बचाव?
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/ENNHEEtZAj
">बिहार में वज्रपात का कहर: जानें क्यों होता है और कैसे करें बचाव?
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/ENNHEEtZAjबिहार में वज्रपात का कहर: जानें क्यों होता है और कैसे करें बचाव?
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/ENNHEEtZAj
जारी की हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि बिहार में मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 18003456644 पर फोन कर लोग जानकारी दे सकते हैं. प्रकृति के इस कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने इस बाबत सोशल साइट्स पर भी सीएम की अपील वाली पोस्ट साझा की है.