पटना : बिहार में बीजेपी शनिवार से सभी सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक (Two-day meeting of the National Executive) शुरू कर रही है, जिसमें पार्टी के दिग्गज शामिल होंगे. इसके साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) भी सभी प्रकोष्ठों की बैठक (cell meeting of JDU) आज से ही शुरू कर रहे हैं. आज अनुसूचित जाति और चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक होगी.
31 जुलाई को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई है.
1 अगस्त को छात्र प्रकोष्ठ की बैठक होगी.
2 अगस्त को किसान प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की जाएगी.
7 अगस्त को शिक्षा प्रकोष्ठ और व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक होनी है.
सभी बैठकों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और प्रदेश के पदाधिकारी एवं सभी जिला अध्यक्ष शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :- सारणः युवा जदयू की बैठक में मारपीट, जिलाध्यक्ष के बड़े भाई को रॉड से पीटा
पटना: JDU राज्य परिषद की बैठक जारी, CM नीतीश सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (Former National President RCP Singh) के बनाए 33 प्रकोष्ठों को भंग कर ललन सिंह ने 12 प्रकोष्ठ बनाए हैं. हालांकि, अभी युवा जदयू प्रकोष्ठ भंग है. उसका भी अगले 1 सप्ताह में गठन करने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रकोष्ठ को लेकर भी पार्टी के अंदर नाराजगी है और नाराज खेमा आरसीपी सिंह के साथ दिख रहा है. आरसीपी सिंह के कार्यक्रमों में उन्हें मुख्यमंत्री घोषित करने का नारा भी लग रहा है.
ये भी पढ़ें :- BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक आज, JP नड्डा पहुंचे पटना