पटना: दीपावली, दावात पूजा और छठ पर्व के अवसर पर पटना हाई कोर्ट में 26 अक्टूबर से लेकर तीन नवंबर तक अवकाश रहेगा. चार नवंबर से पटना हाई कोर्ट में सामान्य अदालती काम-काज शुरू हो जायेगा.
बता दें कि 26 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर कर लगातार पर्व है. जिस कारण यह अवकाश मिल रहा है.
- 26 अक्टूबर- अंतिम शनिवार, काली चौदस, हनुमान पूजा, मासिक शिवरात्रि, नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी
- 27 अक्टूबर-दीपावली, दीवाली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, कमला जयन्ती,
- 28 अक्टूबर-कार्तिक अमावस्या, गोवर्धन पूजा, अन्नकूट बलि प्रतिपदा
- 29 अक्टूबर-चन्द्र दर्शन, भैया दूज, यम द्वितीया
- 30 अक्टूबर-विश्वामित्र जयंती
- 31 अक्टूबर- मासिक विनायक चतुर्थी, सरदार पटेल जयंती
- एक नवंबर- खरना
- दो नवंबर- छठ पूजा का पहला अर्घ्य
- तीन नवंबर- छठ पूजा का दूसरा अर्घ्य