पटना: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कटिहार के दौरे से लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. वह सोमवार को खुद ही एम्स पहुंचे थे और भर्ती हो गए थे. एम्स में उनका सैंपल लिया गया था. मंगलवार को सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
यह भी पढ़ें- बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना
एम्स के डीन डॉ उमेश भदानी और नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने की जानकारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अब हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच करना होगा. चीफ जस्टिस कटिहार में कई कार्यक्रमों में भाग लेकर पटना लौटे हैं. उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.
बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 4954
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटों में 1080 मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी में बीते 24 घंटों में 486 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 4954 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
यह भी पढ़ें- 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री