पटना: जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने चक्रवाती तूफान 'यास' को देखते हुए पटना शहरी क्षेत्र में जल निकासी की सफल और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अंचलवार प्रतिनियुक्त अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. उन्होंने अंचलवार संप हाउस की क्रियाशीलता की तैयारी और नाले की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की.
यह भी पढ़ें- ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
बैठक में प्रत्येक अंचल में जल निकासी की मॉनिटरिंग करने और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के आदेश जारी किए गए. इन अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्र में स्थित संप हाउस और नाले की स्थिति के बारे में स्थलीय जांच की गई.
डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
समीक्षा बैठक में अधिकारियों द्वारा की गई जांच और समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की गई. इसके तहत संप हाउस पर रोस्टर के अनुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मोटर की स्थिति, पावर बैकअप जनरेटर की व्यवस्था, डीजल की व्यवस्था, रात में कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही प्रत्येक अंचल में स्थित नाले की अपडेट स्थिति, नाले की सफाई और शिल्ट उठाव की समीक्षा की गई.
डीएम ने दिया व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश
चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखकर पटना शहरी क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था संबंधी अग्रिम तैयारी को लेकर बैठक की गई. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारी को पूरी व्यवस्था सुदृढ़ रखने के सख्त निर्देश दिए. बैठक में बुडको के प्रबंध निदेशक रमन कुमार, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें- 'यास' तूफान का असर शुरू, बिहार के इन इलाकों में जोरदार बारिश