पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के ओम सेवा सदन में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक यहां बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने आई थी. इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहां अथमलगोला पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पतालकर्मियों के साथ लापरवाही का आरोप लगाकर मारपीट की और जमकर हंगामा किया.
अस्पतालकर्मी की जमकर पिटाई
मृतक पंडारक प्रखंड की रहने वाली कौशल्या देवी है. जिसे 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद उसे पटना भेजा गया. उनका कहना है कि गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने एक अस्पतालकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. जिसकी वजह से काफी हंगामा हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
फर्जी नर्सिंग होम की बाढ़
इनदिनों जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की तरह फर्जी नर्सिंग होम की भी बाढ़ सी आ गई है. जहां अयोग्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बड़े-बड़े ऑपरेशन किए और करवाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से कितने मरीजों की मौत हो जाती है. स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.