ETV Bharat / state

एयरपोर्ट से बाहर यात्री नहीं कर रहे गाइडलाइंस को फॉलो, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 6:30 PM IST

एयपोर्ट पर सरकार के गाइडलाइंस के तहत पुख्ता इंतजाम किए घए हैं. लेकिन बाहर निकतले ही यात्रियों की लापरवाही कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम कर सकती है.

patna
patna

पटनाः कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसमें विमान और रेल परिचालन की सेवाओं को छूट दी गई हैं. पटना एयरपोर्ट पर घरेलू विमान सेवा का परिचालन लगातार किया जा रहा है. भारी संख्या में यात्री रोज एयरपोर्ट पर आवाजाही कर रहे हैं. लेकिन बाहर आते ही यात्री सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा
सरकार ने रेल और विमान सेवा चालू रखने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं. जिसे एयरपोर्ट के अंदर फॉलो भी करवाया जा रहा है. लेकिन बाहर आते ही यात्री इन नियमों को फॉलो नहीं कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

patna
सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ाते यात्री

सुरक्षा के तहत दिया जाता है पीपीई किट
हैदराबाद से आए यात्री मजीद ने बताया कि एयरपोर्ट पर सारे गाइडलाइंस को हमलोगों ने फॉलो किया है. उन्होंने बताया कि हवाई जहाज के अंदर सभी सीटों पर लोगों को बैठाया जा रहा है. लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखकर बीच में बैठे व्यक्ति को पीपीई किट दिया जाता है.

देखें रिपोर्ट

पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू
एयरपोर्ट प्रबंधन ने सरकार गाइडलाइंस के तहत यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. लेकिन बाहर निकलते ही यात्रियों की लापरवाही कोरोना संक्रमण काल में चिंता का विषय है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 455 पहुंच गई है. वहीं, इससे 179 लोगों की मौत हो गई है. जिसे देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया है.

पटनाः कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसमें विमान और रेल परिचालन की सेवाओं को छूट दी गई हैं. पटना एयरपोर्ट पर घरेलू विमान सेवा का परिचालन लगातार किया जा रहा है. भारी संख्या में यात्री रोज एयरपोर्ट पर आवाजाही कर रहे हैं. लेकिन बाहर आते ही यात्री सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा
सरकार ने रेल और विमान सेवा चालू रखने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं. जिसे एयरपोर्ट के अंदर फॉलो भी करवाया जा रहा है. लेकिन बाहर आते ही यात्री इन नियमों को फॉलो नहीं कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

patna
सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ाते यात्री

सुरक्षा के तहत दिया जाता है पीपीई किट
हैदराबाद से आए यात्री मजीद ने बताया कि एयरपोर्ट पर सारे गाइडलाइंस को हमलोगों ने फॉलो किया है. उन्होंने बताया कि हवाई जहाज के अंदर सभी सीटों पर लोगों को बैठाया जा रहा है. लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखकर बीच में बैठे व्यक्ति को पीपीई किट दिया जाता है.

देखें रिपोर्ट

पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू
एयरपोर्ट प्रबंधन ने सरकार गाइडलाइंस के तहत यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. लेकिन बाहर निकलते ही यात्रियों की लापरवाही कोरोना संक्रमण काल में चिंता का विषय है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 455 पहुंच गई है. वहीं, इससे 179 लोगों की मौत हो गई है. जिसे देखते हुए सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.