पटनाः बिहार में 25 मई से ही घरेलू विमान सेवा की शुरुआत कर दी गई थी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने कई गाइडलाइन्स जारी की थी. एयरपोर्ट के अंदर इसे पूरी तरह फॉलो किया जा रहा है, लेकिन बाहर आते ही यात्री नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
यात्री गाइडलाइन्स का नहीं कर रहे पालन
पटना एयरपोर्ट पर अभी 22 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए आवाजाही करने वाले विमान शामिल हैं. कोरोना संक्रमण काल मे कई गाइडलाइन्स के साथ यात्रियों को सफर करने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन यात्री इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
बढ़ सकती हैं मुश्किलें
अन्य प्रदेशों की तरह बिहार में हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को क्वारंटीन करने का कोई प्रावधान नहीं है. जिससे ज्यादातर लोग विमान से सफर कर रहे हैं. इस दौरान यात्रियों के गाइडलाइन फॉलो न करने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8050 पहुंच गई है. वहीं, 54 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
कई क्षेत्रों में दी गई है छूट
सरकार की तरफ से अब कर 169401 कोरोना जांच की जा चुकी है. सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जिसके बाद से मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है.