पटनाः जिले के मोकामा में परशुराम जयंती को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में मुंगेर की मौजूदा सांसद वीणा देवी भी शामिल हुई. कलश शोभायात्रा में ग्यारह सौ से अधिक कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर पदयात्रा की.
गंगा में गूंजा मंत्रोच्चार
कलश शोभायात्रा पूरे मोकामा शहर का भ्रमण करते हुए परशुराम स्थान तक पहुंची और वहां मंदिर की परिक्रमा की गई. शोभायात्रा में मुंगेर की मौजूदा सांसद वीणा देवी भी शामिल हुई. वीणा देवी खुद पैदल चलते हुए परशुराम स्थान तक गई. तपस्वी स्थान गंगा घाट पर गंगा पूजन किया गया. मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन के दौरान गंगा मां का आह्वान किया गया और इसके बाद कलश शोभायात्रा की शुरुआत की गई.
मेला का आयोजन
परशुराम जन्मोत्सव महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा मोलदियार टोला के तपस्वी स्थान गंगा घाट से शुरू हुई. गौरतलब है कि मोकामा में हर साल परशुराम जयंती काफी भव्य तरीके से मनाई जाती है. राज्य सरकार ने परशुराम जयंती के मौके पर लगने वाले मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया है.
राजकीय मेला का मिला दर्जा
इसी साल सरकार ने इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मोकामा आए थे, तब उन्होंने खुद से राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कैबिनेट की बैठक में भी इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी.