ETV Bharat / state

ऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मामले की हो CBI जांच, तभी मिलेगा रूपेश को न्याय - CBI जांच

खेमनीचक स्थित ऋतुराज के घर पहुंचे पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर पर हमला बोलते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने इसमें कई बड़े नेता और सरकारी अधिकारी के संलिप्त होने की बात कही.

patna
patna
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:48 AM IST

पटनाः जाप प्रमुख पप्पू यादव ने रुपेश हत्याकांड के आरोपी ऋतुराज के परिजनों से रविवार देर रात मुलाकात की. इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड में आरोपी ऋतुराज सिंह की गिरफ्तारी पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं. मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मची हुई है.

'बड़े नेता और सरकारी अधिकारी हैं संलिप्त'
पप्पू यादव ने ऋतुराज की पत्नी साक्षी से भी भेंट की. इसके बाद जाप अध्यक्ष ने कहा कि ऋतुराज के परिवार वालों का कहना है कि पटना पुलिस से उस पर दबाव डालकर हत्या का जुर्म कबूल करने पर मजबूर किया है. ऋतुराज का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि रुपेश सिंह की हत्या की जांच अच्छी तरह से नहीं हुई है. इसमें कई बड़े नेता और सरकारी अधिकारी संलिप्त हैं, जिन्हें बचाने के लिए ऋतुराज को फंसाया गया है.

ऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव
सीबीआई जांच की पप्पू यादव ने की मांग सीबीआई जांच की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए तभी रुपेश के परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए केस की जांच सीबीआई करे यह जरूरी है. जाप प्रमुख ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि वो इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा करें.

ये भी पढ़ेः Rupesh Murder Case: ये आरोप तो हिलाने वाला है! ऋतुराज की पत्नी बोली- '2 रात मुझे थाने में रखा, जबरदस्ती...'

'महिला आयोग में करूंगा न्याय की मांग'
पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस ने ऋतुराज के साथ तो गलत किया साथ ही उसकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ ऐसे व्यवहार की मैं निंदा करता हूं. इस मामले को मैं महिला आयोग में लेकर जाऊंगा और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करूंगा. बता दें कि मामले में विपक्ष और एलजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है.

पटनाः जाप प्रमुख पप्पू यादव ने रुपेश हत्याकांड के आरोपी ऋतुराज के परिजनों से रविवार देर रात मुलाकात की. इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड में आरोपी ऋतुराज सिंह की गिरफ्तारी पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं. मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मची हुई है.

'बड़े नेता और सरकारी अधिकारी हैं संलिप्त'
पप्पू यादव ने ऋतुराज की पत्नी साक्षी से भी भेंट की. इसके बाद जाप अध्यक्ष ने कहा कि ऋतुराज के परिवार वालों का कहना है कि पटना पुलिस से उस पर दबाव डालकर हत्या का जुर्म कबूल करने पर मजबूर किया है. ऋतुराज का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि रुपेश सिंह की हत्या की जांच अच्छी तरह से नहीं हुई है. इसमें कई बड़े नेता और सरकारी अधिकारी संलिप्त हैं, जिन्हें बचाने के लिए ऋतुराज को फंसाया गया है.

ऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव
सीबीआई जांच की पप्पू यादव ने की मांग सीबीआई जांच की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए तभी रुपेश के परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए केस की जांच सीबीआई करे यह जरूरी है. जाप प्रमुख ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि वो इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा करें.

ये भी पढ़ेः Rupesh Murder Case: ये आरोप तो हिलाने वाला है! ऋतुराज की पत्नी बोली- '2 रात मुझे थाने में रखा, जबरदस्ती...'

'महिला आयोग में करूंगा न्याय की मांग'
पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस ने ऋतुराज के साथ तो गलत किया साथ ही उसकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ ऐसे व्यवहार की मैं निंदा करता हूं. इस मामले को मैं महिला आयोग में लेकर जाऊंगा और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करूंगा. बता दें कि मामले में विपक्ष और एलजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.