नयी दिल्लीः बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिले भारी बारिश की चपेट में है. इस संकट की घड़ी में जाप संरक्षक अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि भीषण आपदा की स्थिति में पटना के सभी नागरिकों के साथ हैं. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि लोगों को मदद करने की जरूरत है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पप्पू यादव दिल्ली से सीधे पटना आएंगे. हालांकि उन्होंने पटना की नारकीय हालात पर नीतीश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
पप्पू यादव ने कहा कि लोगों की सहायता करने के लिए हाजिर रहेंगे. आपदा की घड़ी में वो मूकदर्शक बन कर नहीं रह सकते. जाप संरक्षक के मुताबिक इस बारिश में लोगों का हाल बेहाल है. लोगों के पास खाना और पीने के लिए पानी नहीं है. नदियां उफान पर हैं. दक्षिण बिहार की नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. जिससे पटना पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.
पूरे प्रदेश का क्या हालात होगा
पटना को जलमग्न होने पर पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सीएम को कभी फुर्सत ही नहीं मिलती है. एक महीने पहले सैंकड़ों लोग बाढ़ में जान गंवा बैठे फिर भी मिलने का समय नहीं था. पप्पू यादव ने कहा कि पटना का कोई मास्टर प्लान नहीं है. दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. सीएम सिर्फ नल-जल में लगे हुए थे. वहीं जल इस बार पटना में आ गया है. अगर राजधानी के हालात ऐसे हैं तो पूरे बिहार का क्या हाल होगा.
सरकार बदली पर हालात नहीं
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश के साथ-साथ बीजेपी और आरजेडी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर किसी ने बिहार में शासन किया, लेकिन स्थिति नहीं बदली. बिहार की चिंता शायद किसी को नहीं है. पप्पू यादव ने बिहार की जनता से एनडीए और महागठबंधन से बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो बिहार छोड़ना पड़ेगा.
बिहार में कई नदियां उफान पर
बता दें कि बिहार में बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. कई जगह पर रेल और आवागमन की अन्य सुविधाएं बाधित हैं. गंगा-गंडक जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं दक्षिण बिहार की की सभी नदियां उफान पर है. पटना के दक्षिण में स्थित पुनपुन नदी भी पूरी उफान पर है. वहीं, बारिश को लेकर 15 जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली जानकारी
गौरतलब है कि पटना में लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की स्थिति 3 अक्टूबर से पहले सामान्य नहीं हो पाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली है. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.