पटना : 11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 74 वर्ष के हो जाएंगे. उनके जन्मदिन (Birthday) पर पटना कार्यालय (Patna RJD Office) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्घाटन तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) करेंगे. कार्यालय के बाहर बधाई का पोस्टर भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- 11 जून को 74 के हो जाएंगे लालू, पटना में समर्थकों ने लगाया बर्थडे वाला पोस्टर
दरअसल, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का कल 74 वां जन्मदिन है. जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अलग-अलग इलाकों में जाकर गरीबों के बीच जन्मदिन (Birthday) मनाने की तैयारी है. लालू प्रसाद यादव अपने जन्मदिन पर केक काटेंगे या नहीं अभी संशय की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के 74वें जन्मदिन की तैयारी में जुटी पार्टी, पटना से दिल्ली तक उत्साह
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पटना की सड़कों को पोस्टर से पाट दिया गया है. पटना से दिल्ली तक जन्मदिन (Birthday) को लेकर हलचल तेज है. कल पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन होना है. जिसकी तैयारियां की जा रही है. कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर कार्यकर्ता अपने नेता को बधाई देने में लगे हुए हैं.