ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक, बजट सत्र के दौरान इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा (Congress MLC Prem Chandra Mishra) ने कहा कि कानून-व्यवस्था और शिक्षा समेत तमाम जरूरी मुद्दों को हमलोग प्रमुखता से सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि इसबार सदन का 200वां सत्र है. लिहाजा संचालन ठीक से हो और प्रश्नकाल बाधित नहीं हो, इसको लेकर हमलोग भी प्रयासरत हैं. वहीं, आरजेडी विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे (RJD MLC Ramchandra Purve) ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगे.

बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक
बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 3:18 PM IST

पटना: 25 फरवरी से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Legislature) शुरू हो रहा है. इसको लेकर आज बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting In Bihar Legislative Council) हुई. जहां विपक्षी सदस्यों ने कहा कि इस बार सदन में बढ़ते अपराध को लेकर हम लोग सरकार को घेरेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे कि किन परिस्थितियों में दरभंगा में गर्भवती महिला को भू-माफियाओं ने जिंदा जला दिया. सूबे में अपराध जितना बढ़ रहा है, आखिर उस पर सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: सत्र शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए सभी दलों के साथ विजय सिन्हा की बैठक, नहीं शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा (Congress MLC Prem Chandra Mishra) ने कहा कि शिक्षकों का मामला हो या छात्रों का मामला, सभी मुद्दों को हमलोग इसबार सदन में उठाएंगे. सरकार से पूछेंगे कि किन परिस्थिति में रेलवे भर्ती बोर्ड ने बिहार के हजारों छात्रों का भविष्य चौपट किया और आंदोलन करने पर हजारों छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. आखिर सरकार क्या चाहती है. जो युवा रोजगार मांग रहे हैं, उन्हें आंदोलन करने पर लाठी से क्यों पिटवा रही है.

वहीं, आरजेडी विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे (RJD MLC Ramchandra Purve) ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर हमलोग सरकार को सदन में घेरेंगे. कई सवाल ऐसे हैं, जिसका जवाब मांगेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में साइबर फ्रॉड काफी बढ़ा है और बड़ी संख्या में बिहारी युवक इससे जुड़ रहे हैं. सदन में हम सरकार से इसका भी जवाब मांगेंगे कि इसको लेकर सरकार क्या उपाय कर रही है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने सभी दलों के नेताओं के साथ सत्र सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चले इसको लेकर बैठक की हैं. बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद थे. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए लेकिन आरजेडी की तरफ से आलोक मेहता पहुंचे थे. वहीं, बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और संसदीय कार्य मंत्री बैठक में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: विधान परिषद में CM नीतीश के बयानों पर छपी किताब का लोकार्पण, सभापति बोले- प्रेरणादायक है मुख्यमंत्री का वक्तव्य

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: 25 फरवरी से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Legislature) शुरू हो रहा है. इसको लेकर आज बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting In Bihar Legislative Council) हुई. जहां विपक्षी सदस्यों ने कहा कि इस बार सदन में बढ़ते अपराध को लेकर हम लोग सरकार को घेरेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे कि किन परिस्थितियों में दरभंगा में गर्भवती महिला को भू-माफियाओं ने जिंदा जला दिया. सूबे में अपराध जितना बढ़ रहा है, आखिर उस पर सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: सत्र शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए सभी दलों के साथ विजय सिन्हा की बैठक, नहीं शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा (Congress MLC Prem Chandra Mishra) ने कहा कि शिक्षकों का मामला हो या छात्रों का मामला, सभी मुद्दों को हमलोग इसबार सदन में उठाएंगे. सरकार से पूछेंगे कि किन परिस्थिति में रेलवे भर्ती बोर्ड ने बिहार के हजारों छात्रों का भविष्य चौपट किया और आंदोलन करने पर हजारों छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. आखिर सरकार क्या चाहती है. जो युवा रोजगार मांग रहे हैं, उन्हें आंदोलन करने पर लाठी से क्यों पिटवा रही है.

वहीं, आरजेडी विधान पार्षद रामचंद्र पूर्वे (RJD MLC Ramchandra Purve) ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर हमलोग सरकार को सदन में घेरेंगे. कई सवाल ऐसे हैं, जिसका जवाब मांगेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में साइबर फ्रॉड काफी बढ़ा है और बड़ी संख्या में बिहारी युवक इससे जुड़ रहे हैं. सदन में हम सरकार से इसका भी जवाब मांगेंगे कि इसको लेकर सरकार क्या उपाय कर रही है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने सभी दलों के नेताओं के साथ सत्र सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चले इसको लेकर बैठक की हैं. बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद थे. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए लेकिन आरजेडी की तरफ से आलोक मेहता पहुंचे थे. वहीं, बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और संसदीय कार्य मंत्री बैठक में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: विधान परिषद में CM नीतीश के बयानों पर छपी किताब का लोकार्पण, सभापति बोले- प्रेरणादायक है मुख्यमंत्री का वक्तव्य

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.