पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन है. सदन के अंदर लगातार विभागीय बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष में चर्चा हो रही है. विपक्ष लगातार सदन के अंदर और सदन के बाहर सरकार को घेरने में लगी हुई है. इस दौरान बिहार विधान परिषद में विपक्षी दलों का कहना है कि सदन के अंदर जो हम सवाल उठा रहे हैं, सरकार उसका सही ढंग से जवाब नहीं दे रही है. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है वह सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में लिया कोरोना का टीका
पक्ष विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर
बिहार विधानसभा में पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि जिस तरह से जनहित के मुद्दे को लेकर हम सदन के अंदर सरकार से सवाल पूछते हैं, तो सरकार की तरफ से सही से हमें जानकारी नहीं दी जा रही है.
'जितने भी अभी मंत्री हैं, उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं है कि विभाग में क्या हो रहा है. यही कारण है कि सवाल का सही ढंग से जवाब नहीं दे रहे हैं.'- सुबोध राय, एमएलसी, आरजेडी
बीजेपी ने भी किया पलटवार
वहीं, विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल को लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि आरजेडी नेताओं का अधिकारियों को अपमानित करने की आदत रही है. शासन और प्रशासन सिस्टम से चलता है. यह सरकार सिस्टम से चल रही है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद 15% वोट बैंक पर नीतीश की नजर
वहीं, आरजेडी नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि मंत्रियों को किसी बात की जानकारी नहीं है? इस सवाल के जवाब में नवल किशोर यादव ने कहा कि उनको अब बिहार की जनता पूछ नहीं रही है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं.