पटना: नागालैंड में नेफ्यू रियो पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. इस बार नागालैंड के 60 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में जदयू के एक उम्मीदवार को जीत मिली थी और अब नागालैंड में बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार को जदयू के एकमात्र विधायक ने भी समर्थन किया है. नागालैंड जदयू की तरफ से बिना शर्त समर्थन दिया गया है. हालांकि नागालैंड जदयू प्रभारी अफाक खान का कहना है कि पार्टी ने कोई समर्थन देने का फैसला नहीं लिया है.
पढ़ें- Nagaland Assembly Election : चिराग का दिखा दम, 2 सीटों पर जमाया कब्जा, RJD का नहीं खुला खाता
नागालैंड में JDU के इकलौते विधायक ने BJP सरकार को दिया समर्थन: इससे पहले भी नागालैंड में विपक्ष नहीं था और इस बार भी विपक्ष में एक भी सदस्य नहीं है. सभी दल के विधायक सरकार के साथ हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक ने भी सरकार का समर्थन किया है. हालांकि जदयू के समर्थन को लेकर जदयू के नागालैंड प्रभारी अफाक खान का कहना है कि पार्टी ने कोई समर्थन का फैसला नहीं लिया है. ऐसे तो नागालैंड में जदयू ने पूरी ताकत के साथ इस बार चुनाव लड़ा था और 8 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करने भी गए थे लेकिन जदयू को केवल एक सीट पर जीत मिली और 2 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे.
राष्ट्रीय पार्टी बनने के सपने को लगा धक्का: पार्टी को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली. पार्टी ने 6% से अधिक वोट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था जिससे उसे राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो जाए और जदयू को पूरे देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाए, लेकिन यह मंसूबा धरा का धरा रह गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को नागालैंड में बड़ा झटका लगा है और अब नागालैंड जदयू के एकमात्र विधायक ने सरकार का भी समर्थन कर दिया गया है. जदयू के तसेमिनयु विधानसभा क्षेत्र से जवेंगा सेब ने चुनाव जीता है.
एकमात्र JDU विधायक ने दिया बीजेपी को सपोर्ट: नागालैंड में जदयू को लगातार झटका लग रहा है. पहले चिराग पासवान की पार्टी ने जदयू के उम्मीदवार सहित बड़ी संख्या में नेताओं को अपनी पार्टी में मिला लिया था. चिराग पासवान की पार्टी को जदयू से बेहतर सफलता मिली. दो सीट पर जीत मिली और 8% से अधिक वोट भी आया है. अब पार्टी के फैसले से अलग वहां के विधायक ने सरकार का समर्थन कर दिया है. एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के विधायक बीजेपी गठबंधन का सपोर्ट कर रहे हैं.