पटना: बिहार बोर्ड ने पहली बार इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु दिनांक 09 जून तक अतिरिक्त अवसर दिया है.पहली बार बिहार बोर्ड ने विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर, उसमें अंकित विवरणिका मिलान करने का सुधार करने का दिया मौका.
इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड बेवसाइट www.biharboard.online पर उपलब्ध है. वहीं, इंटर का रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर अपलोड है.
पहली बार व्यवस्था
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह पहली बार है कि बिहार बोर्ड ने वर्ष 2020 के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड को समिति की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड करने का मौका दिया गया है. इसके तहत विद्यार्थी अपना खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं एवं विवरणी का मिलान करेंगे.आवश्यकतानुसार उसमें सुधार अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से कराएंगे. बताया जाता है कि इससे पूर्व व्यवस्था के अनुसार शिक्षण संस्थानों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता था.
ऐसे करें संशोधन
- किसी विद्यार्थी के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह कि त्रुटी जैसे किसी छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, स्पेलिंग, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदी कोई त्रुटि हो, तो विद्यार्थी उसे संशोधित प्रति अपने हस्ताक्षर के साथ, अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को सुधार हेतु प्राप्त करा दें.
- उसमें से एक प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का तिथि सहित हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
- साथ ही विद्यार्थी शिक्षण संस्थान के प्रधान को संशोधित प्रति प्राप्त कराते समय उनसे आश्वस्त हो लें. ऑनलाइन त्रुटी का सुधार दिनांक 9 मई तक है.