ETV Bharat / state

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई - आनंद किशोर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों में उपस्थित शिक्षक, कर्मी और कंप्यूटर एवं ऑपरेटरों की जानकारी 10 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर देने को कहा है. जानकारी में शिक्षकों की संख्या, उनके नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से संबंधित विवरण उन्हें देनी है.

बिहार बोर्ड
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:09 AM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2020 के लिए फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी है. अब दोनों वार्षिक परीक्षाओं के लिए छात्र विलंब शुल्क के साथ 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 6 अगस्त तक जमा किए जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन की 30 जुलाई थी अंतिम तिथि

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने अगले वर्ष की इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने को 28 जुलाई से 30 जुलाई तक का अंतिम अवसर दिया था. वहीं, इसमें बढ़ोत्तरी की गई है. छात्र अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.

अब छात्र 4 अगस्त तक करवा पायेंगे रजिस्ट्रेशन

इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का भी परीक्षा फॉर्म 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच विलंब शुल्क सहित भरा जाएगा. वहीं, 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड 31 जुलाई को अपलोड किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटी होने पर सुधार हेतू 1 अगस्त से 4 अगस्त तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से ऑनलाइन सुधार करावाया जा सकता है.

स्कूलों से मांगी गई डिटेल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों में उपस्थित शिक्षक, कर्मी और कंप्यूटर एवं ऑपरेटरों की जानकारी 10 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर देने को कहा है. जानकारी में शिक्षकों की संख्या, उनके नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से संबंधित विवरण उन्हें देनी है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान सभी जानकारी समिति के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. साथ ही इसकी हार्ड कॉपी अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ 12 अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करवायेंगे.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2020 के लिए फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी है. अब दोनों वार्षिक परीक्षाओं के लिए छात्र विलंब शुल्क के साथ 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 6 अगस्त तक जमा किए जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन की 30 जुलाई थी अंतिम तिथि

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने अगले वर्ष की इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने को 28 जुलाई से 30 जुलाई तक का अंतिम अवसर दिया था. वहीं, इसमें बढ़ोत्तरी की गई है. छात्र अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.

अब छात्र 4 अगस्त तक करवा पायेंगे रजिस्ट्रेशन

इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का भी परीक्षा फॉर्म 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच विलंब शुल्क सहित भरा जाएगा. वहीं, 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड 31 जुलाई को अपलोड किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटी होने पर सुधार हेतू 1 अगस्त से 4 अगस्त तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से ऑनलाइन सुधार करावाया जा सकता है.

स्कूलों से मांगी गई डिटेल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों में उपस्थित शिक्षक, कर्मी और कंप्यूटर एवं ऑपरेटरों की जानकारी 10 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर देने को कहा है. जानकारी में शिक्षकों की संख्या, उनके नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से संबंधित विवरण उन्हें देनी है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान सभी जानकारी समिति के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. साथ ही इसकी हार्ड कॉपी अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ 12 अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करवायेंगे.

Intro:मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई विस्तारित
अब 4 अगस्त तक भरे जाएंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा फॉर्म


Body:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अब मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2020 के फॉर्म भरने की तिथि में विस्तारित कर दी है, अब दोनों वार्षिक परीक्षाओं के लिए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 4 अगस्त तक भरे जा सकते हैं, इस अवधि में भरे गए फॉर्म का शुल्क के साथ 6 अगस्त तक जमा किया जा सकता है, बिहार बोर्ड ने अगले वर्ष की इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने को 28 जुलाई से 30 जुलाई तक अंतिम अवसर दिया था, इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भी 01 से 04 अगस्त के बीच विलंब शुल्क सहित भरा जाएगा, इस दौरान भरे गए परीक्षा फॉर्म के शुल्क का भुगतान छह अगस्त तक किया जा सकता है, वहीं 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन का कार्ड 31 जुलाई को अपलोड किया जाएगा,मैट्रिक एवं इंटर का रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा, इसमें किसी प्रकार की त्रुटी होने पर सुधार हेतू एक अगस्त से चार अगस्त तक शिक्षण संस्थान के प्रधान से ऑनलाइन सुधार करायेंगे।


Conclusion:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूल से मांगी कंप्यूटर एवं इसके विशेषज्ञ शिक्षकों की जानकारी



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में उपलब्ध कंप्यूटर एवं ऑपरेटर इसकी जानकारी कर्मी शिक्षक आदि की विवरणी 10 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर देने को कहा है, शिक्षकों की संख्या, उनके नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर, एवं ईमेल आईडी से संबंधित विवरण उन्हें देनी है बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान सभी जानकारी समिति के वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट करते हुए अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ 12 अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में प्राप्त करा देंगे ताकि समिति को यह ससमय में उपलब्ध हो सके।



प्रेस रिलीज पर आधारित खबर इसमें किसी की बाइट और विजुअल नहीं है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.