पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2020 के लिए फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी है. अब दोनों वार्षिक परीक्षाओं के लिए छात्र विलंब शुल्क के साथ 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं, फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 6 अगस्त तक जमा किए जाएंगे.
रजिस्ट्रेशन की 30 जुलाई थी अंतिम तिथि
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने अगले वर्ष की इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने को 28 जुलाई से 30 जुलाई तक का अंतिम अवसर दिया था. वहीं, इसमें बढ़ोत्तरी की गई है. छात्र अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.
अब छात्र 4 अगस्त तक करवा पायेंगे रजिस्ट्रेशन
इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का भी परीक्षा फॉर्म 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच विलंब शुल्क सहित भरा जाएगा. वहीं, 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड 31 जुलाई को अपलोड किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटी होने पर सुधार हेतू 1 अगस्त से 4 अगस्त तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से ऑनलाइन सुधार करावाया जा सकता है.
स्कूलों से मांगी गई डिटेल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों में उपस्थित शिक्षक, कर्मी और कंप्यूटर एवं ऑपरेटरों की जानकारी 10 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर देने को कहा है. जानकारी में शिक्षकों की संख्या, उनके नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से संबंधित विवरण उन्हें देनी है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान सभी जानकारी समिति के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. साथ ही इसकी हार्ड कॉपी अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ 12 अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करवायेंगे.