पटना(मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पैक्स चुनाव 2022 (PACS election 2022 in Masaurhi) का बुगुल बज चुका है. पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. बुधवार से पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया है. ये नामांकन दो दिनों तक चलेगा. भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर पहले दिन एक अध्यक्ष पद पर दो लोगों ने और 12 सदस्यों ने यानी कुल 13 लोगों ने अपना उम्मीदवारी को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल कराया है.
ये भी पढ़ें-कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष
भैंसवा पंचायत में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू: मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत में पैक्स चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. दो महीना पहले पैक्स पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. ऐसे में नए सिरे से चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. जिसको लेकर आज से नामांकन शुरू हो चुका है और अगले 2 दिनों तक नामांकन का कार्य चलेगा. पहले यह दिन 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. 17 और 18 जून को भरे गए पर्चे की समीक्षा की जाएगी. वहीं, 21 जून तक नाम वापसी की तारीख तय की गई है. उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
28 जून को होगा मतदान: जानकारी के अनुसार मसौढ़ी प्रखंड के भैसवा पंचायत में कुल 1236 मतदाता हैं. पैक्स चुनाव में वोट डालने वाले सभी मतदाता सरकार के पंजीकृत किसान होते हैं. पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जो सभी अति संवेदनशील है. मतदान सुबह सात बजे से शाम के साढ़े चार बजे तक चलेगा. बता दें कि पैक्स चुनाव के लिए 28 जून को मतदान होगी और शाम को मतगणना होना है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP