ETV Bharat / state

कोरोना के भय से अंतिम संस्कार में नहीं हुआ कोई शामिल, JCB से खुदाई कर दफनाया शव - JCB से खुदाई कर दफनाया शव

रामगढ़ के नावाडीह गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद अर्थी को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिले. जिसके बाद उसके बड़े भाई और मामा ने खुद ही शव को ठेले पर लादकर श्मशान ले जाकर जेसीबी से कब्र खोदवाकर दफनाया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:48 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 8:58 AM IST

रामगढ़/पटना: कोरोना वायरस का खौफ लोगों में इस कदर फैला हुआ है कि किसी की मौत पर कंधा देने के लिए चार लोग भी नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामगढ़ जिले के बरलांगा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से सामने आया है, जहां भाई की मौत के बाद अर्थी को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिले तो बड़े भाई और मामा ने खुद ही शव को ठेले पर लादकर श्मशान ले जाकर जेसीबी से कब्र खोदवाकर दफनाया.

'अंतिम संस्कार में कोई नहीं हुआ शामिल'
मृतक के परिजन ने बताया कि जब उसके भाई की लाश को फांसी के फंदे से उतारना था. उस वक्त भी ग्रामीणों ने उसका सहयोग नहीं किया. जब एंबुलेंस आया तो ड्राइवर और चौकीदार के सहयोग से उसने अपनी जितेंद्र की लाश पोस्टमार्टम हाउस ले गया था. पोस्टमार्टम होकर जब शव को घर लाया गया तो श्मशान घाट ले जानेे के लिये गांव के लोगों को काफी मिन्नत किया. यहां तक की कुछ लोगों को कहा कि शव ले जाने की मजदूरी भी देंगे, लेकिन फिर भी कोई सामने नहीं आया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जेसीबी से खुदाई करवाकर दफनाया शव'
मृतक के परिजनों ने बताया कि किसी के नहीं आने के बाद वे मृतक के शव को खटिया पर लादकर मामा अशोक साव और दशरथ साव ने मिलकर आधा किलोमीटर दूर श्मसान घाट ले गये. जहां पर जेसीबी से 20 मिनट तक खुदाई करवाया. जेसीबी का भाड़ा भी उन्होंने ही अदा किया. 1500 रुपये भाड़ा देकर जेसीबी मशीन से कब्र में भाई के शव को दफनाया. गांव के लोगों ने नाई को भी साथ जाने से मना कर दिया था. लेकिन काफी अनुरोध और हाथ-पैर जोड़ने के बाद वह घाट जाने के लिए तैयार हुआ. मृतक युवक के भाई ने कहा कि गांव के लोगों को डर था कि उसका भाई मुंबई से लौटा था इसलिए उसमें कोरोना वायरस हो सकता है. इसलिए अंतिम संस्कार में कोई शामिल नहीं हुआ.

और पढ़ें- बोले तेजस्वी- एड़ी उठाकर झूठ बोलने वालों को एक-एक कर जनता के सामने करेंगे बेनकाब

क्या है मामला
नावाडीह गांव के जितेंद्र साव ने शुक्रवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी, जिसके बाद उसके भाई ने भाड़े के एंबुलेंस पर शव को पोस्टमार्टम कराने के ले गए. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था. मृतक रेड जोन मुंबई से 2 जून को लौटा था. कोरोना वायरस के डर से उसने खुद को एक कमरे में बंद कर क्वॉरेंटाइन में था.

रामगढ़/पटना: कोरोना वायरस का खौफ लोगों में इस कदर फैला हुआ है कि किसी की मौत पर कंधा देने के लिए चार लोग भी नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामगढ़ जिले के बरलांगा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव से सामने आया है, जहां भाई की मौत के बाद अर्थी को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिले तो बड़े भाई और मामा ने खुद ही शव को ठेले पर लादकर श्मशान ले जाकर जेसीबी से कब्र खोदवाकर दफनाया.

'अंतिम संस्कार में कोई नहीं हुआ शामिल'
मृतक के परिजन ने बताया कि जब उसके भाई की लाश को फांसी के फंदे से उतारना था. उस वक्त भी ग्रामीणों ने उसका सहयोग नहीं किया. जब एंबुलेंस आया तो ड्राइवर और चौकीदार के सहयोग से उसने अपनी जितेंद्र की लाश पोस्टमार्टम हाउस ले गया था. पोस्टमार्टम होकर जब शव को घर लाया गया तो श्मशान घाट ले जानेे के लिये गांव के लोगों को काफी मिन्नत किया. यहां तक की कुछ लोगों को कहा कि शव ले जाने की मजदूरी भी देंगे, लेकिन फिर भी कोई सामने नहीं आया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जेसीबी से खुदाई करवाकर दफनाया शव'
मृतक के परिजनों ने बताया कि किसी के नहीं आने के बाद वे मृतक के शव को खटिया पर लादकर मामा अशोक साव और दशरथ साव ने मिलकर आधा किलोमीटर दूर श्मसान घाट ले गये. जहां पर जेसीबी से 20 मिनट तक खुदाई करवाया. जेसीबी का भाड़ा भी उन्होंने ही अदा किया. 1500 रुपये भाड़ा देकर जेसीबी मशीन से कब्र में भाई के शव को दफनाया. गांव के लोगों ने नाई को भी साथ जाने से मना कर दिया था. लेकिन काफी अनुरोध और हाथ-पैर जोड़ने के बाद वह घाट जाने के लिए तैयार हुआ. मृतक युवक के भाई ने कहा कि गांव के लोगों को डर था कि उसका भाई मुंबई से लौटा था इसलिए उसमें कोरोना वायरस हो सकता है. इसलिए अंतिम संस्कार में कोई शामिल नहीं हुआ.

और पढ़ें- बोले तेजस्वी- एड़ी उठाकर झूठ बोलने वालों को एक-एक कर जनता के सामने करेंगे बेनकाब

क्या है मामला
नावाडीह गांव के जितेंद्र साव ने शुक्रवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी, जिसके बाद उसके भाई ने भाड़े के एंबुलेंस पर शव को पोस्टमार्टम कराने के ले गए. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था. मृतक रेड जोन मुंबई से 2 जून को लौटा था. कोरोना वायरस के डर से उसने खुद को एक कमरे में बंद कर क्वॉरेंटाइन में था.

Last Updated : Jun 14, 2020, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.