पटना: सीएम नीतीश कुमार बिहार में भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने कई मंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई. जिसके बाद वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले पड़े.
कोसी नदी का बढ़ा जल स्तर
दरअसल, बिहार के सीमांचल और कोसी इलाके में बाढ़ को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आपात बैठक बुलाई थी. इस बैठक में नेपाल से सटे कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने की संभावना जताई जा रही है. बारिश के कारण कोसी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. जिसके चलते कई नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है.
सीएम आवास पर हुई बैठक
बता दें कि सीएम की यह आपात मीटिंग मुख्यमंत्री आवास पर चली. मीटिंग करीब एक घंटे तक हुई. सीएम ने 2 दिनों के अंदर दूसरी आपात बैठक की. जिसमें जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.