पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली (Nitish formula of opposition unity) पहुंचे. इसके बाद यह चर्चा हो रही है कि क्या विपक्ष एकजुट होगा. जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए से बाहर आने के बाद से ही विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने लालू प्रसाद के साथ दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात भी की थी. तब यह तय हुआ था कि चूंकि कांग्रेस बड़ी पार्टी है इसलिए वो लीड करे.
इसे भी पढ़ेंः Mission 2024: राहुल-नीतीश की मुलाकात से महागठबंधन के नेता उत्साहित, JDU का दावा- '2014 वाले 2024 में नहीं आएंगे'
नीतीश का वन सीट वन कैंडिडेट फॉर्मूला : केसी त्यागी ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को दो दिनों से नतीश का 'नीतीश फार्मूला फॉर 2024 फॉर अपोजिशन यूनिटी’ अस्तित्व में आ चुका है. लगभग सभी विपक्षी दलों से बात हो चुकी है. बहुत जल्दी ही इसके परिणाम दिखेंगे. उन्होंने कहा कि जो छोटी मोटी दिक्कत की बात मीडिया में सामने आ रही है कि ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल या फिर केसीआर का क्या होगा उसे भी ठीक कर लिया जाएगा.
''नीतीश फार्मूला फॉर 2024 फॉर अपोजिशन यूनिटी’ इस फॉर्मूले का मतलब है, ‘वन अगेंस्ट वन’ यानी वन सीट वन कैंडिडेट (OSOC). लगभग सभी दलों से बात हो चुकी है. जो परेशानी है उसे दूर कर लिया जाएगा.'' - के सी त्यागी, जदयू नेता
'PM की वैकेंसी क्रिएट करके दिखा देंगे' : केसी त्यागी से जब यह पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार पीएम के फेस हैं. इस पर जदयू नेता ने इंकार किया, लेकिन उनके साथ रहे मंत्री विजय चौधरी ने मीडियो से कहा कि फेस की बात करके आपलोग इस मुहिम को नाकाम करने की कोशिश मत करें. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि पीएम पद के लिए वैकेंसी नहीं है तो हमलोग पहले वैकेंसी क्रिएट करेंगे.
नीतीश की कवायदः बता दें कि नीतीश कुमार मंगलवार की शाम तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. नीतीश कुमार ने अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं से मुलाकात की. इससे पहले भी वे पांच सितंबर 2022 को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली गये थे. मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि 'मेरी इच्छा है कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियां साथ आएं, ताकि भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जा सके. उन्होंने महागठबंधन की रैली में भी कांग्रेस को नसीहत दी थी कि फैसले लेने में देर ना करें.