पटना: आज बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish cabinet meeting) हो रही है. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में यह बैठक होगी. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की यह चौथी बैठक है. पिछले सप्ताह 24 अगस्त को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें एकमात्र एजेंडे पर मुहर लगी थी. कैबिनेट की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की तिथि निर्धारित करने हेतु राज्यपाल से अनुरोध करने की स्वीकृति दी गई थी.
ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट ने लगाई जल जीवन हरियाली के एजेंडे पर मुहर, 2025 तक 12568 करोड़ अनुमानित खर्च की स्वीकृति
24 अगस्त को ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस्तीफा दिया था और उसके बाद कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचानक करना पड़ा था. उससे पहले 16 अगस्त को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की थी और उसमें भी मात्र 1 एजेंडे पर मुहर लगी थी. ग्रामीण विकास विभाग के जल जीवन हरियाली अभियान के क्रियान्वयन के लिए 2022 -23 से वर्ष 2024 -25 तक के लिए 12568 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी.
अब आज देखना है कि नीतीश सरकार कमेटी की बैठक में क्या कुछ फैसला लेती है. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक की तैयारी को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पत्र भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: 23 दागी मंत्रियों ने सीएम नीतीश की बढ़ाई मुश्किल.. हत्या से लेकर अपहरण तक के मामलों में चल रहा केस