पटनाः बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Nitish cabinet expansion in Bihar) हो रहा है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लग चुकी है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू चौहान को नए मंत्रियों की सूची भी सौंप दी है. इस सूची के मुताबिक आरजेडी के 16, जेडीयू के 11 और कांग्रेस कोटे से 2 मंत्री शपथ लेगें. इसके अलावा शीला मंडल, जयंत राज, अशोक चौधरी, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह के नाम की भी चर्चा है.
ये भी पढ़ें - बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM
महागठबंधन की सरकार में होंगे 31 मंत्री: आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होना अब तय है. राजभवन सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के शपथ को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार सुबह 11.30 बजे या उसके आसपास शपथ ग्रहण हो सकता है. खबर है कि नीतीश कुमार ने ज्यादातर पुराने मंत्रियों को मौका देने का फैसला लिया है. दो-तीन लोगों को छोड़कर ज्यादातर पुराने लोग ही शपथ लेंगे. शीला मंडल, जयंत राज और अशोक चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की संभावना है, तो वहीं संजय झा, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और बिजेंद्र यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. जबकि निर्दलीय सुमित सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के नाम की भी चर्चा है. कुल 31 मंत्री महागठबंधन से बनाए जाएंगे. मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी की बात करें तो RJD 'बड़े भाई' की भूमिका में दिख रही है. उसके 15 मंत्री कैबिनेट में हो सकते हैं.
पढ़ें-10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार.. CM नीतीश के ऐलान को तेजस्वी ने बताया ऐतिहासिक
कई नेताओं को हो सकती है मायूसीः एक नाम जो पिछले कई दिनों से चर्चा में था जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जो फिलहाल नाराज होकर दिल्ली चले गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा के नजदीकियों का कहना है उपेंद्र कुशवाहा मंत्री नहीं बन रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसमें नीतीश कुमार ने उन्हें संगठन का काम देखने के लिए कहा है, लेकिन एक दूसरी खबर ये भी है कि जदयू के कुशवाहा नेताओं ने पटना के एक होटल में बैठक कर यह फैसला लिया था कि कोई भी कुशवाहा नेता मंत्री बन जाए लेकिन उपेंद्र कुशवाहा मंत्री नहीं बने. यह जानकारी नीतीश कुमार को भी पहुंचा दी गई. संभवत: इसी के बाद उपेंद्र कुशवाहा को फिलहाल नीतीश कुमार ने मंत्री नहीं बनाने का फैसला लिया है और संगठन का कार्य देखने के लिए कहा है. वहीं खबर ये भी है कि शिक्षा विभाग आरजेडी ने जदयू से ले लिया है और वित्त विभाग जदयू को दिया है. एनडीए गठबंधन के समय शिक्षा लगातार जदयू के पास ही रहा और वित्त बीजेपी के पास. उधर कांग्रेस में भी मंत्री बनने को लेकर मारामारी मची है. कई विधायक खुलेआम अपनी दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महागठबंधन के अंदर बवाल मचना तय माना जा रहा है.
RJD से संभावित मंत्रियों की सूची
- तेज प्रताप यादव
- सुधाकर सिंह
- आलोक मेहता
- अनिता देवी
- चंद्रशेखर यादव
- सुरेंद्र यादव
- सर्वजीत पासवान
- समीर महासेठ
- मास्टर कार्तिकेय सिंह
- शनवाज आलम
- भरत भूषण मंडल
- अख्तरुल इमान शाहीन
- सुनील सिंह
- राहुल तिवारी
- भाई बिरेंद्र
- रामानंद यादव
JDU से संभावित मंत्री
- विजय चौधरी
- विजेंद्र यादव
- संजय झा
- श्रवण कुमार
- अशोक चौधरी
- मदन साहनी
- शीला मंडल
- जयंत राज
- लेसी सिंह
- सुनील कुमार
- जामा खान
कांग्रेस से संभावित मंत्रियों के नाम
1.अफाक आलम
2.मुरारी प्रसाद गौतम
एक हम से और एक निर्दलीय बनेंगे मंत्री: इसके अलावे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से संतोष सुमन और जमुई के चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे.
ये भी पढ़ेंः नहीं रहे पूर्व मंत्री सुभाष सिंह, इलाज के दौरान दिल्ली AIIMS में निधन
मंत्रिमंडल से माले ने बनायी दूरी : वहीं, तेजस्वी यादव सूची लेकर लालू प्रसाद यादव से मिल चुके हैं. साथ ही कांग्रेस की अध्यक्षा से भी मुलाकात कर चुके हैं. सीपीआई और सीपीएम के नेताओं से भी मिल चुके हैं. माले ने पहले ही मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने की घोषणा कर दी है. जदयू में अधिकांश पुराने मंत्रियों को फिर से मौका मिलेगा. महागठबंधन में छोटे-बड़े मिलाकर कुल सात दल शामिल हैं. वहीं सात दलों की ओर से 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी नीतीश कुमार ने राज्यपाल को पिछले हफ्ते ही सौंपी थी, जब उन्होंने एनडीए गठबंधन से अपना नाता ये कहकर तोड़ा था कि बीजेपी बिहार में जेडीयू को तोड़ना चाहती है. बता दें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहले ही सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ ले चुके हैं. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं. नीतीश कुमार को 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में भाकपा होगी शामिल, महागठबंधन के कॉमन मिनिमम एजेंडा पर करेगी सरकार