पटना: ड्रिप सिंचाई के माध्यम से किसान बूंद-बूंद जल से ही अपने फसल की उपज को बढ़ा सकते हैं. बिहार में भी अब किसानों को उद्यान निदेशालय सब्सिडी पर ड्रिप इरिगेशन के मशीन उपलब्ध करा रही है.
यह भी पढ़ें- पटना में अब गंगा नहीं होगी मैली, 6 जगह लगाए जा रहे 'सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट'
उद्यान महोत्सव में मशीन का डिस्प्ले
उद्यान महोत्सव में डिस्प्ले के रूप में ड्रिप इरिगेशन मशीन रखा गया है. और इसके प्रति किसानों को जागरुक किया जा रहा है.
बागवानी के लिए ये मशीन बहुत अच्छी है. इससे किसान पानी के बर्बादी को रोक सकते हैं. 60 प्रतिशत पानी इससे बचाया जा सकता है. पानी सिर्फ फसल के जड़ में जाता है. साथ ही इससे उर्वरक भी पौधे के जड़ तक पहुंचाया जाता है. यहां तीन तरह के मशीन उपलब्ध हैं. जिसमें मिनी , माइक्रो और ड्रिप स्प्रिकल्स हैं.- सुयस राज, व्यवस्थापक
सभी तरह के स्प्रिंकल्स के अलग अलग उपयोग हैं. मिनी स्प्रिंकल्स वाले मशीन धान और गेंहू के फसल के सिंचाई के लिए अच्छा है. वहीं माइक्रो मशीन गार्डेनिंग के लिए अच्छा है. तो सब्जी फल फूल के खेती के लिए ड्रिप स्प्रिंकल्स वाली मशीन काफी उपयोगी है.- युवराज गोस्वामी,ऑपरेटर, ड्रिप इरिगेशन मशीन
मशीन खरीद पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी
अगर इस मशीन का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किया जाए तो पानी की बचत हो सकती है. और इससे जल का संचय भी किसान कर सकते हैं. यानी कम पानी की खपत करके अच्छी फसल ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से किया जा सकता है. अब देखना यह है कि उद्यान निदेशालय ने ड्रिप इरिगेशन मशीन पर जो सब्सिडी दिया है इसको लेकर किसानों का क्या रुख रहता है.