पटनाः राजधानी के ज्ञान भवन में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें 7 छात्राओं को गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया, जबकि 182 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई.
इस समारोह में टैक्सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी और फैशन मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं के बीच डिग्रियां बांटी गई. समारोह में साइंस एंड टेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर, कई कंपनियों के सीईओ और डायरेक्टर्स मौजूद रहे. इस दौरान प्रधान सचिव ने कहा कि फैशन के क्षेत्र में निफ्ट, पटना का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
प्रधान सचिव ने क्या कहा
दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट ऑफ द ईयर और बेस्ट एकेडमिक परफॉरमेंस अवॉर्ड, निफ्ट एकेडमिक एक्सीलेंस विद कम्युनिटी सर्विस आदि अवॉर्ड दिया गया. प्रधान सचिव हरजीत कौर ने कहा कि जिंदगी में बहुत सारी मुश्किलें कठिनाइयां हैं. लेकिन इनका सामना कर के ही जंग जीती जा सकती है. जो व्यक्ति अपने पक्के इरादों को लेकर सख्त है, कठिनाइयां उन्हें परेशान नहीं कर सकती हैं.