ETV Bharat / state

बाइक सवार ने वृद्ध को 20 फीट तक घसीटा, नाराज लोगों ने किया NH-31 जाम

मोकामा में सड़क हादसे में हुई ग्रामीण की मौत से नाराज लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 4:06 AM IST

पटना: मोकामा में सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत से नाराज लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. जाम के कारण एनएच पर करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, पुलिस को जाम हटवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

मोकामा के मेंकरा गांव के रहने वाले वृद्ध सिंघो पासवान को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वृद्ध को करीब 20 फीट तक घसीटते रहा. बुलेट की चपेट में आए वृद्ध का एक पैर मौके पर ही कट गया. जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बाइक सवार भी घायल
इस सड़क हादसे में बाइस सवार युवक भी घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, अभी बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, घटना के बाद नाराज लोगों ने पटना से मुंगेर और बेगूसराय की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया.

undefined
स्थानीय लोगों का बयान

चाप पीने गया था सिंघो पासवान
एनएच जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खत्म करवाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं, आम राहगिरों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी. स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि एक बुलेट सवार तेजी से आ रहा था, तभी चाप पीने आए सिंघो पासवान उसकी चपेट में आ गए.

पटना: मोकामा में सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत से नाराज लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. इससे करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. जाम के कारण एनएच पर करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, पुलिस को जाम हटवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

मोकामा के मेंकरा गांव के रहने वाले वृद्ध सिंघो पासवान को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार वृद्ध को करीब 20 फीट तक घसीटते रहा. बुलेट की चपेट में आए वृद्ध का एक पैर मौके पर ही कट गया. जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बाइक सवार भी घायल
इस सड़क हादसे में बाइस सवार युवक भी घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, अभी बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, घटना के बाद नाराज लोगों ने पटना से मुंगेर और बेगूसराय की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया.

undefined
स्थानीय लोगों का बयान

चाप पीने गया था सिंघो पासवान
एनएच जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खत्म करवाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं, आम राहगिरों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी. स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि एक बुलेट सवार तेजी से आ रहा था, तभी चाप पीने आए सिंघो पासवान उसकी चपेट में आ गए.

Intro:मोकामा में सड़क हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया गया। करीब 3 घंटे तक सड़क यातायात पूरी तरह बाधित रहा।


Body:मोकामा के मेंकरा गांव में स्थानीय वृद्ध सिंघो पासवान को बुलेट बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी बुलेट बाइक वृद्ध को 20 फीट तक घसीटते रही। बुलेट की चपेट में आए ग्रामीण का एक पैर वही कट गया। गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज लोगों ने पटना से मुंगेर और बेगूसराय की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। एनएच 31 पूरी तरह जाम हो गया। जाम के कारण 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आम लोगों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी।


Conclusion:दुर्घटना के बाद लगाए गए सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम समाप्त कराया। बुलेट सवार युवकों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि बुलेट की रफ्तार काफी तेज थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.