पटना: शनिवार को राजधानी पटना के नए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पहली बार मनेर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मनेर प्रखंड और अंचल कार्यालय सहित आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही क्षेत्र में चल रहे तमाम योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने लंबित योजनाओं को लेकर निर्देश भी दिया.
बैठक के बाद डीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी फरियाद भी सुनी. लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी को जनता का काम पहले करने का निर्देश दिया. साथ ही लोगों के साथ आदर पूर्वक व्यवहार करने को कहा. वहीं उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सात निश्चय सहित विभिन्न कार्यों का निपटारा करने का निर्देश दिया. मनेर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी और गड़बड़ी को लेकर डीएम ने संबंधित स्थानीय अधिकारियों और कार्यपालक अधिकारी को जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा. वहीं डीएम ने लाभार्थियों को किस्त भी जल्द देने को कहा.
ये भी पढ़ें:- लालू यादव की रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा ये हैशटैग
डीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
वहीं इस मौके पर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मनेर प्रखंड मुख्यालय में तमाम योजनाओं को लेकर औचक निरीक्षण और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई. साथ ही नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी और तीसरी किस्त न मिलने और गड़बड़ी को लेकर अनुमंडल अधिकारी को जांच आदेश दिया गया है. साथ ही इस मामले को लेकर अलग से इसकी जांच भी की जाएगी.