ETV Bharat / state

New Bhojpuri Song : नेहा राज और माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'मेहंदी काला काला' रिलीज, माही ने अदाओं से ढाया कहर - नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी

भोजपुरी की सुपरहिट सिंगर नेहा राज (Bhojpuri Singer Neha Raj) अपने न्यू सॉन्ग के साथ आ गई हैं. सॉन्ग का नाम है मेहंदी काला काला, जिसमें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. सॉन्ग के रिलीज होते ही हुए उस पर जमकर लाइक्स और व्यूज की बौछार हो रही है. यहां देखें वीडियो...

मेहंदी काला काला सॉन्ग रिलीज
मेहंदी काला काला सॉन्ग रिलीज
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 8:55 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. वह अपनी अदाओं से सभी का मनमोह लेती हैं. अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के बलबूते पर वो किसी भी सॉन्ग को हिट करा सकती हैं. वहीं जब भोजपुरी की सुपर सिंगर नाम से मशहूर नेहा राज के सॉन्ग भी दर्शकों खूब पसंद आते हैं. एंटरटेनमेंट और भी दो गुणा हो जाता है जब माही और नेहा की जोड़ी एक साथ आती है. एक बार फिर नेहा और माही अपने न्यू सॉन्ग मेहंदी काला काला के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इसे रिलीज किया गया है. जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें-नेहा राज का धमाकेदार सॉन्ग 'सट जाले राजा जी' रिलीज, माही की कातिलाना अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना


नेहा और माही की जोड़ी का धमाल: सॉन्ग को इंडस्ट्री में सुपरसिंगर नेहा राज ने गाया है, जिनकी आवाज में एक अलग सा जादू है. वह दर्शकों को अपनी ओर खींचने को मजबूर कर देती है. मेहंदी काला काला से पहले भी नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी के कई गाने यूट्यूब पर रिलीज होकर धमाल मचा रहे हैं. मेहंदी काला काला गाने में माही अपनी सहेलियों के साथ काली मेहंदी से अपने पति का नाम हाथ पर लिखने की करती नजर आ रही हैं. जिसमें वे कहती है कि हाथ पे हथेलियां ते खीखे सहेलियां, हमारा से पूछे ले प्यार के पहेलियां, सार नाम राउल हाथ पे राचला, बलम महरिया काला काला बलम.



सॉन्ग का लोकेशन है कुछ हटके: गाने में माही के साथ कई कई बैकग्राउंड डांसर नजर आ रहे हैं, जो माही के कदम से कदम मिला रहे हैं. वहीं सॉन्ग का लोकेशन भी बेहद खास है, जो इसमें चार चांद लगा रहा है. इस गाने में माही पीले रंग की साड़ी में कहर ढा रही हैं. नेहा राज और माही श्रीवास्तव के 'मेहंदी काला काला' सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रेजेंट किया है. इसके लिरिक्स अर्जुन अजनबी ने लिखे हैं, इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने तैयार किया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सॉन्ग के कोरियोग्राफर सनी सोनकर है और इसे एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. वह अपनी अदाओं से सभी का मनमोह लेती हैं. अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के बलबूते पर वो किसी भी सॉन्ग को हिट करा सकती हैं. वहीं जब भोजपुरी की सुपर सिंगर नाम से मशहूर नेहा राज के सॉन्ग भी दर्शकों खूब पसंद आते हैं. एंटरटेनमेंट और भी दो गुणा हो जाता है जब माही और नेहा की जोड़ी एक साथ आती है. एक बार फिर नेहा और माही अपने न्यू सॉन्ग मेहंदी काला काला के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इसे रिलीज किया गया है. जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें-नेहा राज का धमाकेदार सॉन्ग 'सट जाले राजा जी' रिलीज, माही की कातिलाना अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना


नेहा और माही की जोड़ी का धमाल: सॉन्ग को इंडस्ट्री में सुपरसिंगर नेहा राज ने गाया है, जिनकी आवाज में एक अलग सा जादू है. वह दर्शकों को अपनी ओर खींचने को मजबूर कर देती है. मेहंदी काला काला से पहले भी नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी के कई गाने यूट्यूब पर रिलीज होकर धमाल मचा रहे हैं. मेहंदी काला काला गाने में माही अपनी सहेलियों के साथ काली मेहंदी से अपने पति का नाम हाथ पर लिखने की करती नजर आ रही हैं. जिसमें वे कहती है कि हाथ पे हथेलियां ते खीखे सहेलियां, हमारा से पूछे ले प्यार के पहेलियां, सार नाम राउल हाथ पे राचला, बलम महरिया काला काला बलम.



सॉन्ग का लोकेशन है कुछ हटके: गाने में माही के साथ कई कई बैकग्राउंड डांसर नजर आ रहे हैं, जो माही के कदम से कदम मिला रहे हैं. वहीं सॉन्ग का लोकेशन भी बेहद खास है, जो इसमें चार चांद लगा रहा है. इस गाने में माही पीले रंग की साड़ी में कहर ढा रही हैं. नेहा राज और माही श्रीवास्तव के 'मेहंदी काला काला' सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रेजेंट किया है. इसके लिरिक्स अर्जुन अजनबी ने लिखे हैं, इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने तैयार किया है और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सॉन्ग के कोरियोग्राफर सनी सोनकर है और इसे एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.