पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले पिछले दो दिनों में बढ़ गए हैं, लेकिन लोग अब पूरी तरीके से बेखौफ हो गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर रकिए जा रहे उपायों के लोग नजरअंदाज कर रहे हैं. राजधानी की सड़कों पर लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान
दरअसल पटना में इन दिनों नगर निगम चौक चौराहे पर मास्क चेकिंग अभियान चला रहा है. चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क पहने काफी संख्या में लोग देखे जा रहे है. नगर निगम के रोकने पर लोग मास्क पहन रहे हैं. इसका कारण पूछे जाने पर लोग सांस लेने में दिक्कत और चलने में परेशानी जैसे बहाने बना रहे हैं.
काटा जा रहा 50 रुपये का चालान
पटना नगर निगम के कर्मचारी शंभूनाथ ने बताया कि कुछ लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं और रोकने पर निगम की टीम से ही उलझ जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना संक्रमण को लेकर काफी लापरवाह हो गए हैं. शंभूनाथ ने बताया कि प्रतिदिन हम चेकिंग करते हैं. उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने पर लोगों से 50 रुपये चालान के रूप में वसूले जा रहे हैं.
खतरनाक साबित हो सकती है लापरवाही
बता दें कि राजधानी में दो दिनों में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. डॉक्टर भी इसे चिंता का विषय बता रहे हैं. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर घूम रहे हैं. ऐसे में लोगों की यह की लापरवाही काफी खतरनाक साबित हो सकती है.