पटना/अंबाला: हरियाणा के अंबाला में हीरोज मेमोरियल (Swimming National Competition in ambala) में शनिवार को राष्ट्रीय स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश भर से लोग भाग लेने के लिए पहुंचे. इस प्रतियोगिता में नोजवानों के साथ बुजुर्ग महिलाओं ने भी भाग लिया. बुजुर्ग महिलाओं में भी तैराकी को लेकर उत्साह और जीतने की चाह नजर आई.
ये भी पढ़ें: दौड़ के दौरान दसवीं के छात्र की मौत, पानीपत के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल का था छात्र
इस प्रतियोगिता में बिहार की 82 और 72 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. जिन्होंने बाकि लोगों के लिए मिसाल कायम की. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने बुजुर्ग महिलाओं की काफी सराहना की. इस प्रतियोगिता में देश भर के 750 तैराकों ने भाग लिया. तैराकी प्रतियोगिता के दौरान सभी तैराकों में उत्साह देखने को मिला. इसके साथ ही तैराकों में बीच मुकाबला भी कड़ा रहा. प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि नोजवानों के साथ बुजुर्गों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में 100 मीटर की तैराकी कर 82 साल की बुजुर्ग महिला ने गोल्ड जीता (Elderly woman won gold in swimming). ये गोल्ड मेडलिस्ट विजेता कई बार लोगों को नहर से डूबने से भी बचा चुकी हैं. बिहार की रहने वाली लाल परी राय इससे पहले भी कई बार तैराकी में मेडल जीत चुकी हैं. लाल परी राय अपने बेटे के साथ यहां पहुंचीं थी. 82 वर्षीय महिला पिछले 30 साल से तैराकी कर रही हैं. इसके साथ ही उनके पति भी तैराकी करते थे.
वहीं, नेशनल तैराकी में भाग लेने पहुंची कर्नाटक की महिला ने बताया कि अंबाला का नेशनल स्विमिंग पूल काफी ज्यादा बेहतरीन है. प्रतियोगिता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं. उन्हे इस प्रतियोगिता में आकर काफी खुशी हो रही है.