ETV Bharat / bharat

तय हो गया..कब प्रशांत किशोर तोड़ेंगे अपना आमरण अनशन? पार्टी ने जारी किया आधिकारिक बयान - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर इस दिन अपना आमरण अनशन खत्म करेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी हुआ है-

प्रशांत किशोर तोड़ेंगे अपना आमरण अनशन
प्रशांत किशोर तोड़ेंगे अपना आमरण अनशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 7:10 PM IST

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अब अपना आमरण अनशन तोड़ेंगे. बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के चल रहे प्रदर्शन को सपोर्ट देते हुए प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू किया था. 2 जनवरी से प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं और 15 दिनों से चला आ रहा आमरण अनशन अब समाप्त होगा. प्रशांत किशोर गुरुवार को पटना के एलसीटी घाट के पास अपना अनशन तोड़ेंगे और आगे की रणनीति पर रुख स्पष्ट करेंगे.

आगे की रणनीति का करेंगे ऐलान : प्रशांत किशोर कि आगे की रणनीति पर बताते हुए जनसुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने बताया कि एलसिटी घाट के पास जो पार्टी का कैंप बन रहा था उसे अब जिला प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है. किसान की जमीन को लीज पर लिया गया है और यहां जन सुराज कैंप बनाया जा रहा है. यहीं गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे प्रशांत किशोर अपना अनशन समाप्त करेंगे और सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा करेंगे.

''प्रशांत किशोर बिहार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ सत्याग्रह पर हैं. बीपीएससी के अभ्यर्थियों की ओर से प्रशांत किशोर से आग्रह किया जा रहा है कि स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन समाप्त करें.''- विवेक कुमार, प्रवक्ता, जन सुराज

छात्रों के दबाव पर अनशन समाप्त कर रहे पीके : विवेक कुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर किया है उन अभ्यार्थियों की ओर से प्रशांत किशोर पर लगातार अनशन समाप्त करने का दबाव आ रहा है. अभ्यर्थी नहीं चाहते कि उनके आंदोलन में किसी के स्वास्थ्य की कोई बड़ी क्षति हो. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई भी होनी है. इस पूरे सत्याग्रह में बिहार सरकार ने बहुत ही असंवेदनशील रवैया अपनाया है और बिहार की जनता इसे देख रही है.

बड़ी घोषणा करेंगे प्रशांत किशोर : ऐसे में इस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए प्रशांत किशोर आगे के सत्याग्रह की बड़ी घोषणा करेंगे. आने वाले दिनों में छात्र, युवा, नौजवानों और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर प्रदेश के हर जिला और प्रखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मुलाकात के बाद निकले बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल, जांच कमेटी के गठन की मिली उम्मीद

पटना : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अब अपना आमरण अनशन तोड़ेंगे. बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के चल रहे प्रदर्शन को सपोर्ट देते हुए प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन शुरू किया था. 2 जनवरी से प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं और 15 दिनों से चला आ रहा आमरण अनशन अब समाप्त होगा. प्रशांत किशोर गुरुवार को पटना के एलसीटी घाट के पास अपना अनशन तोड़ेंगे और आगे की रणनीति पर रुख स्पष्ट करेंगे.

आगे की रणनीति का करेंगे ऐलान : प्रशांत किशोर कि आगे की रणनीति पर बताते हुए जनसुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने बताया कि एलसिटी घाट के पास जो पार्टी का कैंप बन रहा था उसे अब जिला प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है. किसान की जमीन को लीज पर लिया गया है और यहां जन सुराज कैंप बनाया जा रहा है. यहीं गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे प्रशांत किशोर अपना अनशन समाप्त करेंगे और सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा करेंगे.

''प्रशांत किशोर बिहार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ सत्याग्रह पर हैं. बीपीएससी के अभ्यर्थियों की ओर से प्रशांत किशोर से आग्रह किया जा रहा है कि स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन समाप्त करें.''- विवेक कुमार, प्रवक्ता, जन सुराज

छात्रों के दबाव पर अनशन समाप्त कर रहे पीके : विवेक कुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर किया है उन अभ्यार्थियों की ओर से प्रशांत किशोर पर लगातार अनशन समाप्त करने का दबाव आ रहा है. अभ्यर्थी नहीं चाहते कि उनके आंदोलन में किसी के स्वास्थ्य की कोई बड़ी क्षति हो. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई भी होनी है. इस पूरे सत्याग्रह में बिहार सरकार ने बहुत ही असंवेदनशील रवैया अपनाया है और बिहार की जनता इसे देख रही है.

बड़ी घोषणा करेंगे प्रशांत किशोर : ऐसे में इस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए प्रशांत किशोर आगे के सत्याग्रह की बड़ी घोषणा करेंगे. आने वाले दिनों में छात्र, युवा, नौजवानों और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर प्रदेश के हर जिला और प्रखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मुलाकात के बाद निकले बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल, जांच कमेटी के गठन की मिली उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.