पटना: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा कार्यालय (Patna BJP Office) में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा नमो चाय स्टॉल लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता आकर चाय पीते नजर आए. महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि चाय सामाजिक समरसता का प्रतीक है और यही सोचकर हम लोगों ने नमो चाय स्टॉल, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लगाया है.
यह भी पढ़ें- मंत्री मुकेश सहनी ने PM मोदी के जन्मदिन पर 71 हजार मछलियां गंगा में छोड़ी
बिहार प्रदेश की महामंत्री सजल झा ने कहा की आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. सभी पीएम के दीर्घायु होने की कामना करते हैं. वहीं चाय स्टॉल पर मौजूद बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री पूनम शर्मा ने कहा कि नमो चाय पिलाकर हमलोग कार्यकर्ताओं में मधुरता लाने का काम कर रहे हैं.
"लोगो को यह संदेश देने की हम कोशिश कर रहे हैं कि अपने लगन और मेहनत से एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. दुनिया मे देश का नाम कर सकता है."- सजल झा, प्रदेश मंत्री, बीजेपी
"चीनी से संबंधों में मिठास आती है और दूध सब कुछ मिला देता है. आज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है. हम लोग चाहते हैं कि समाज में समन्वय बना रहे और कहीं न कहीं इसी को लेकर हम बीजेपी के कार्यकर्ताओं को चाय पिलाने का काम कर रहे हैं."- पूनम शर्मा, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री
गोरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. वहीं, पटना में भाजपा दफ्तर (BJP Office) की बात करें तो आज इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. 8 साल की उम्र में मोदी आरएसएस से जुड़ गए थे. 2001 में मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2014 में वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. 2019 में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई
यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, जानिए प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के बारे में