पटना: मुजफ्फरपुर के होटल में ईवीएम पाए जाने के बाद चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई में लगा है. इस मामले में चार पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरपुर सेक्टर-11 के मजिस्ट्रेट के पास 2 सेट ईवीएम थे. जिनमें से एक कंट्रोल यूनिट को बदला गया था. इसके बाद सेक्टर-11 मजिस्ट्रेट के पास कुल 2 बैलेट यूनिट, 2 विविपैट और 1 कंट्रोल यूनिट मशीन थे.
किया गया जवाब-तलब
प्रवीण कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि इस मामले में स्पष्टीकरण मिलने और मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी के जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. दरअसल पांचवें चरण के चुनाव के दरमियान मुजफ्फरपुर सेक्टर-11 के अधिकारी के पास जो ईवीएम मशीनें थी उसे किसी मतदान केंद्र से शिकायत मिलने के बाद बदलने का काम किया जा रहा था.
क्या है मामला?
मतदान कार्य में जुटी हुई गाड़ी के ड्राइवर ने मतदान करने का हवाला देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह को और उनके साथ मौजूद मशीन व पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर उतार दिया. तभी पास के एक विवाह भवन में यह सभी मशीन लेकर पहुंचे. खबर मिलने के बाद एसडीएम और एडीएम भी मौके पर पहुंचे.
यह है प्रावधान
संयुक्त निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति में ईवीएम मशीन को किसी निजी स्थान पर नहीं रखा जा सकता है. इस अवस्था में थाना या किसी भी सरकारी कार्यालय में ईवीएम मशीन ले जाने का प्रावधान है. जबकि अवधेश कुमार सिंह एक निजी स्थल में मशीन को ले गए इसलिए उन पर कार्रवाई की जा रही है.