पटना: पटना एम्स में गुरुवार को सांसद विवेक ठाकुर ने एम्स में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन का जायजा लिया. वहीं दूसरी तरफ सांसद रामकृपाल यादव ने वैक्सीन का आज दूसरा डोज लिया.
मीडिया के सवालों पर सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. एम्स की तारीफ करते हुए सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी काल में एम्स के डॉक्टर और सभी कर्मियों ने जो हिम्मत और साहस का परिचय दिया है. उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत, 11 नए मामले आए सामने
एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि लोग निर्भीक होकर एम्स आएं और कोविड-19 का टीका लगवाएं. 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति का वैक्सीनेशन शुरू हो गया. जिसको लेकर एम्स के डॉक्टर भी तैयार हैं. इसी कड़ी में राज्य सभा सदस्य विवेक ठाकुर ने भी एम्स में कोरोना वैक्सीनशन का व्यवस्था का जायजा लिया है. साथ ही सांसद रामकृपाल यादव ने भी एम्स में वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.