ETV Bharat / state

पटना: महामारी की तरह बढ़ रहा डेंगू, 3 दिनों में 300 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

शनिवार को पीएमसीएच में 259 सैंपलों की जांच हुई. 114 पॉजिटिव मिले. इनमें 108 पटना के हैं. शेष मुजफ्फरपुर, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद व बक्सर के हैं. वहीं एनएमसीएच में 110 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 25 डेंगू के मरीज पाए गए.

डेंगू
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 12:13 PM IST

पटना: राजधानी में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के बाद डेंगू महामारी की तरह बढ़ता जा रहा है. हर घर में डेंगू का खौफ कायम है. पिछले तीन दिनों में डेंगू के 300 से अधिक मरीज मिले हैं. पटना का शायद ही कोई इलाका अब इससे बचा हुआ है.

बता दें कि शनिवार को पीएमसीएच में 259 सैंपलों की जांच हुई. 114 पॉजिटिव मिले. इनमें 108 पटना के हैं. शेष मुजफ्फरपुर, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद व बक्सर के हैं. वहीं एनएमसीएच में 110 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 25 डेंगू के मरीज पाए गए.

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने शहर के सभी मोहल्लों में बचाव दल को लगाया है. डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर पटना के सभी मोहल्लों में फॉगिंग कराई जा रही है. मच्छरों से सुरक्षा को लेकर दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है.

तीन दिनों के आकंड़ें:

  • गुरुवार 10 अक्टूबर को यह आंकड़ा 60 से 80 के बीच था.
  • शुक्रवार को डेंगू के 171 नए केस सामने आए.
  • शनिवार को 139 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई.
    पटना में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप


जानिए क्या है डेंगू मच्छर?
जिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है, उस मच्छर का नाम मादा एडीज मच्छर है. यह दिखने में भी सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है. यह मच्छर अक्सर रोशनी में ही काटते हैं. डेंगू के मच्छर दिन में खासकर सुबह के वक्त काटते हैं. वहीं, अगर रात में रोशनी ज्यादा है तो भी यह मच्छर काट सकते हैं. इसलिए सुबह और दिन के वक्त इन मच्छरों का ज्यादा ध्यान रखें. एडीज बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता. इंसान के घुटने के नीचे तक ही पहुंच होती है.

डेंगू बुखार के क्या हैं लक्षण?
डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स की संख्या घट जाती है. 1.5 लाख से 3.5 लाख के बीच रहने वाला प्लेटलेट्स यदि 20 हजार के नीचे आ जाये तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. इसमें तेज बुखार के साथ हड्डियों के जोड़ों में तेज दर्द, सिर दर्द, उल्टी, मतली, आंखों में दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण शामिल हैं. सांस लेने में दिक्कत और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

कैसे बरतें सावधानी:

  • अपने आसपास पानी जमा न होने दें.
  • यदि पानी जमा हो तो उसपर किरोसिन डाल दें.
  • गमले के पानी को दो दिन में बदल दें.
  • कूलर के पानी की टंकी को सप्ताह में एक दिन खाली रखें.

पटना: राजधानी में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के बाद डेंगू महामारी की तरह बढ़ता जा रहा है. हर घर में डेंगू का खौफ कायम है. पिछले तीन दिनों में डेंगू के 300 से अधिक मरीज मिले हैं. पटना का शायद ही कोई इलाका अब इससे बचा हुआ है.

बता दें कि शनिवार को पीएमसीएच में 259 सैंपलों की जांच हुई. 114 पॉजिटिव मिले. इनमें 108 पटना के हैं. शेष मुजफ्फरपुर, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद व बक्सर के हैं. वहीं एनएमसीएच में 110 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 25 डेंगू के मरीज पाए गए.

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने शहर के सभी मोहल्लों में बचाव दल को लगाया है. डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर पटना के सभी मोहल्लों में फॉगिंग कराई जा रही है. मच्छरों से सुरक्षा को लेकर दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है.

तीन दिनों के आकंड़ें:

  • गुरुवार 10 अक्टूबर को यह आंकड़ा 60 से 80 के बीच था.
  • शुक्रवार को डेंगू के 171 नए केस सामने आए.
  • शनिवार को 139 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई.
    पटना में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप


जानिए क्या है डेंगू मच्छर?
जिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है, उस मच्छर का नाम मादा एडीज मच्छर है. यह दिखने में भी सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है. यह मच्छर अक्सर रोशनी में ही काटते हैं. डेंगू के मच्छर दिन में खासकर सुबह के वक्त काटते हैं. वहीं, अगर रात में रोशनी ज्यादा है तो भी यह मच्छर काट सकते हैं. इसलिए सुबह और दिन के वक्त इन मच्छरों का ज्यादा ध्यान रखें. एडीज बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता. इंसान के घुटने के नीचे तक ही पहुंच होती है.

डेंगू बुखार के क्या हैं लक्षण?
डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स की संख्या घट जाती है. 1.5 लाख से 3.5 लाख के बीच रहने वाला प्लेटलेट्स यदि 20 हजार के नीचे आ जाये तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. इसमें तेज बुखार के साथ हड्डियों के जोड़ों में तेज दर्द, सिर दर्द, उल्टी, मतली, आंखों में दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण शामिल हैं. सांस लेने में दिक्कत और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

कैसे बरतें सावधानी:

  • अपने आसपास पानी जमा न होने दें.
  • यदि पानी जमा हो तो उसपर किरोसिन डाल दें.
  • गमले के पानी को दो दिन में बदल दें.
  • कूलर के पानी की टंकी को सप्ताह में एक दिन खाली रखें.
Intro:Body:

पटना: राजधानी में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के बाद डेंगू महामारी की तरह बढ़ता जा रहा है. हर घर में डेंगू का खौफ कायम है. पिछले तीन दिनों में डेंगू के 300 से अधिक मरीज मिले हैं. पटना का शायद ही कोई इलाका अब इससे बचा हुआ है. 

बता दें कि शनिवार को पीएमसीएच में 259 सैंपलों की जांच हुई. 114 पॉजिटिव मिले. इनमें 108 पटना के हैं. शेष मुजफ्फरपुर, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद व बक्सर के हैं. वहीं एनएमसीएच में 110 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 25 डेंगू के मरीज पाए गए. 

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने शहर के सभी मोहल्लों में बचाव दल को लगाया है. डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर पटना के सभी मोहल्लों में फॉगिंग कराई जा रही है. मच्छरों से सुरक्षा को लेकर दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है.

तीन दिनों के आकंड़ें: 

गुरुवार 10 अक्टूबर को यह आंकड़ा 60 से 80 के बीच था.

शुक्रवार को डेंगू के 171 नए केस सामने आए.

शनिवार को 139 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई. 

जानिए क्या है डेंगू मच्छर?

जिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है, उस मच्छर का नाम मादा एडीज मच्छर है. यह दिखने में भी सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है. यह मच्छर अक्सर रोशनी में ही काटते हैं. डेंगू के मच्छर दिन में खासकर सुबह के वक्त काटते हैं. वहीं, अगर रात में रोशनी ज्यादा है तो भी यह मच्छर काट सकते हैं. इसलिए सुबह और दिन के वक्त इन मच्छरों का ज्यादा ध्यान रखें. एडीज बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता. इंसान के घुटने के नीचे तक ही पहुंच होती है.

डेंगू बुखार के क्या हैं लक्षण?

डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स की संख्या घट जाती है. 1.5 लाख से 3.5 लाख के बीच रहने वाला प्लेटलेट्स यदि 20 हजार के नीचे आ जाये तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. इसमें तेज बुखार के साथ हड्डियों के जोड़ों में तेज दर्द, सिर दर्द, उल्टी, मतली, आंखों में दर्द और शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण शामिल हैं. सांस लेने में दिक्कत और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

कैसे बरतें सावधानी:

अपने आसपास पानी जमा न होने दें.

यदि पानी जमा हो तो उसपर किरोसिन डाल दें.

गमले के पानी को दो दिन में बदल दें.

कूलर के पानी की टंकी को सप्ताह में एक दिन खाली रखें.





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.