पटना: तेजस्वी यादव को ईडी ने 5 जनवरी को उपस्थित होने के लिए समन भेजा है. इसको लेकर राजद नेताओं की तरफ से यह कहा जा रहा है कि विपक्ष को डराने की कोशिश हो रही है, लेकिन मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार किसी से डरने वाले नहीं है. नीतीश कुमार ने आज तक कुछ गलत काम किया ही नहीं है. इसलिए उन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है.
'नीतीश कुमार किसी से नहीं डरते हैं': दरअसल पत्रकारों ने मंत्री श्रवण कुमार से पूछा कि विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है तो क्या इससे नीतीश कुमार को भी डर है, जिसपर मंत्री ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी जब-जब चुनाव हुआ है तब-तब ईडी, सीबीआई का प्रयोग कर लोगों को डराया गया है, लेकिन नीतीश कुमार किसी से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है.
"पहले भी विपक्ष के कई नेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है. यह किसी से छिपी नहीं है, जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं. चुनाव से पहले कार्रवाई हुई है और अब देश भर में कार्रवाई होगी, लेकिन नीतीश कुमार न तो पहले डरे थे न अब डरे हैं. नीतीश कुमार का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
कई नेताओं पर एक्शन: दरअसल विपक्ष के कई नेताओं पर ईडी, सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों की जिस प्रकार से कार्रवाई हो रही है. उससे विपक्ष बौखलाया हुआ है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं को ईडी की तरफ से समन भेजा गया है. जिसको लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लग रहा है.
मनोज झा ने दुरुपयोग का लगाया था आरोप: मनोज झा ने कहा कि आज 2 जनवरी है और आज से लेकर 22 जनवरी तक भारतीय जनता पार्टी ने ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग करने का एक सूत्री कार्यक्रम चला रखी है. मैं प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा के लोगों को आगाह भी कर रहा हूं कि, देखिए जो कुछ आप कर रहे हैं या करने वाले हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. देश में संवैधानिक संस्थाओं को खतरे में डालकर इस तरह से दुरुपयोग करने का काम पहली बार किया जा रहा है और वह भी भाजपा की सरकार कर रही है.
पढ़ें: '22 जनवरी तक केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED-CBI का करेगी दुरुपयोग' : मनोज झा