ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव को मंत्री रामसूरत राय ने दिया 'दो-दो हाथ' करने का चैलेंज

बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के भाई के यहां शराब पकड़े जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार रामसूरत राय पर हमलावर हैं. वहीं, मंत्री रामसूरत राय को गांधी मैदान में फरियाने की चुनौती दी है.

मंत्री रामसूरत राय
मंत्री रामसूरत राय
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:36 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा से होकर दो यदुवंशी नेताओं की लड़ाई अब सड़क पर पहुंच गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के बीच विवाद गहराता जा रहा है. तेजस्वी के आरोपों से परेशान मंत्री ने तेजस्वी यादव को गांधी मैदान में दो-दो हाथ करने का न्योता दिया है.

देखें रिपोर्ट
तेजस्वी सिर्फ हंगामा खड़ा करना चाहते हैं
बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय को लेकर तेजस्वी यादव आक्रमक हैं. वह सदन के अंदर और सदन के बाहर शराब बरामदगी के मामले को लेकर रामसूरत राय को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. वहीं, रामसूरत राय ने भी तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. सदन के अंदर और सदन के बाहर तेजस्वी पर कड़ा रूख अख्तियार किया है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने प्रमोद कुमार पर लगाया मुक्का दिखाने का आरोप, मंत्री ने किया इंकार

फरियाने के लिए तैयार
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. अगर उनके पास कोई सबूत है तो सामने लाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि मुजफ्फरपुर से हम आ गए हैं तो हम भी उन्हें खुल्लम-खुल्ला चुनौती देते हैं. पटना में भी हमारे लोग और रिश्तेदार हैं. गांधी मैदान में भी वह अगर हमसे दो-दो हाथ करना चाहते हैं तो हम उनसे फरियाने के लिए तैयार हैं.

पटना: बिहार में विधानसभा से होकर दो यदुवंशी नेताओं की लड़ाई अब सड़क पर पहुंच गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के बीच विवाद गहराता जा रहा है. तेजस्वी के आरोपों से परेशान मंत्री ने तेजस्वी यादव को गांधी मैदान में दो-दो हाथ करने का न्योता दिया है.

देखें रिपोर्ट
तेजस्वी सिर्फ हंगामा खड़ा करना चाहते हैं
बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय को लेकर तेजस्वी यादव आक्रमक हैं. वह सदन के अंदर और सदन के बाहर शराब बरामदगी के मामले को लेकर रामसूरत राय को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. वहीं, रामसूरत राय ने भी तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. सदन के अंदर और सदन के बाहर तेजस्वी पर कड़ा रूख अख्तियार किया है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने प्रमोद कुमार पर लगाया मुक्का दिखाने का आरोप, मंत्री ने किया इंकार

फरियाने के लिए तैयार
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. अगर उनके पास कोई सबूत है तो सामने लाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि मुजफ्फरपुर से हम आ गए हैं तो हम भी उन्हें खुल्लम-खुल्ला चुनौती देते हैं. पटना में भी हमारे लोग और रिश्तेदार हैं. गांधी मैदान में भी वह अगर हमसे दो-दो हाथ करना चाहते हैं तो हम उनसे फरियाने के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.