ETV Bharat / state

बिहार के गांव होंगे स्मार्ट, बनेगी ई-लाइब्रेरी और सीसीटीवी लगेंगे- मुरारी गौतम - Villages of Bihar will be smart

बिहार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने कहा है कि बिहार के गांव भी अब स्मार्ट बनेंगे (Villages of Bihar will be smart), इसको लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि गांव में ई-लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम
पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 1:27 PM IST

पटना: बिहार के गांव भी अब स्मार्ट गांव बनेंगे, पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम (Panchayati Raj Minister Murari Gautam) ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही पंचायतों में ई-लाइब्रेरी खुलेगी. साथ ही साथ गांवों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज की अवधारणा महात्मा गांधी की थी लेकिन भारत में इसकी शुरुआत हमारे नेता राजीव गांधी ने किया था. हम भी कांग्रेस के ही विधायक हैं और उसी सोच को लेकर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा साथ में थी तो शराबबंदी ठीक था, अब गलता लग रहा हैः पंचायती राज मंत्री

स्मार्ट बनेगी बिहार की गांव: पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 'पंचायती राज विभाग हमें मिला है. हम चाहते हैं कि शहरों के तरह हमारा गांव भी स्मार्ट हो और इसको लेकर हमने काम करना शुरू कर दिया है. गांव को स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाएं हमारे पास है, जिसे हम कैबिनेट में दे चुके हैं और बहुत जल्द ही इसकी स्वीकृति भी मिल जाएगी, उसके बाद हर गांव में जो पंचायत भवन है. वहां ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी. गांवों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.'

"जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. हम चाहते हैं कि गांव के युवा भी पढ़े-लिखें, उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो. इसलिए प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी का होना जरूरी है. इसको लेकर हम प्रयास कर रहे हैं. हमारा जो उद्देश्य है उसमें हम सफल होंगे. पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी हमने बहुत कुछ सोच रखा है. हम चाहते हैं कि उन्हें जो मानदेय मिल रहा है, उसे बढ़ाया जाए. इसको लेकर भी हमने अपने विचार कैबिनेट को दे दिया है."- मुरारी गौतम, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना: बिहार में शराबबंदी पर हो रहे राजनीति पर भी मंत्री मुरारी गौतम ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जो लोग शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं, उन लोगों को बताना चाहिए कि जब शराबबंदी को लेकर शपथ लिया जा रहा था, तब वह क्या कहे थे. आज शराबबंदी को लेकर विपक्ष में बैठे लोग क्या-क्या कह रहे है.

"बीजेपी के लोग जो बिहार में शराब बंदी का विरोध कर रहे हैं, उन्हें बताना चहिए की गुजरात में शराबबंदी है, उसका वो विरोध क्यों नहीं करते हैं, उन्हे हिम्मत है तो गुजरात के शराबबंदी का विरोध कर वहां हटाएं, लेकिन वो वैसा कर नहीं सकते है और बिहार में शराबबंदी का विरोध कर रहे है. शराबबंदी से बिहार का माहौल काफी बदला है और आम लोगों को काफी फायदा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो किया है, वो एक सामाजिक कार्य है. इसका समर्थन नहीं विरोध कर बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं लेकिन जनता ऐसे राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी."- मुरारी गौतम, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम का बड़ा बयान, नल जल योजना में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी

Last Updated : Dec 4, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.